Raipur : छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के मंत्री अब एक्शन में दिखाई देने लगे हैं। एक के बाद एक समीक्षा बैठकों का सिलसिला चल रहा है तो अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देश के बाद भी विभाग ने रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया गया और काम में लापरवाही बरती गई। नाराज मंत्री ने नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी समेत पांच अधिकारियों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो
नगरीय प्रशासन विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में अधोसंरचना मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के टेंडर बुलाने के पहले टेंडर प्रोफॉर्मा का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन नहीं कराने, विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराने, कार्य का भौतिक निरीक्षण नहीं करने, गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का भुगतान करने तथा निजी एवं सार्वजनिक भूमि का सत्यापन किए बिना सीसी रोड निर्माण कार्य प्रस्तावित व संपादित कराने के लिए प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
विभाग ने घरघोड़ा नगर पंचायत में विभिन्न वार्डों में कराए गए सीसी रोड निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं कराने और गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कार्य का संपादन कराकर भुगतान की अनुशंसा करने के लिए तत्कालीन सब इंजीनियर निखिल जोशी,अजय प्रधान,प्रदीप पटेल और लेखापाल जयानंद साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।