/sootr/media/media_files/FAJLgn513FUSkyXKQx5k.jpg)
पहली बार बालोद जिला पहुंचे प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई की है। लॉ इन ऑर्डर स्थिति बिगड़ने मामले में एक थाना प्रभारी एवं राजस्व मामले में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है। गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवरी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को निलंबित किया गया है।
तहसीलदार और टीआई के खिलाफ गंभीर शिकायत
पहली बार प्रभार वाले जिले बालोद पहुंचे गृह और पंचायत मंत्री को लोगों ने तहसीलदार और टीआई के खिलाफ गंभीर शिकायत की थी। मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने दोनों को निलंबित करने का ऐलान किया।
कार्यकर्ताओं ने बताई ये समस्याएं
कार्यकर्ताओं ने जिले में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कुछ शासकीय कर्मचारियों के दुर्व्यवहार, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों और अधिकारियों के बारे में जानकारी दी थी। इस बीच धर्मांतरण,सड़क पानी सहित अन्य जन समस्याओं के बारे में डिप्टी सीएम को बताया था।
ये खबर भी पढ़ें...
सरकारी खेमे में हड़कंप
डिप्टी सीएम शर्मा भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन किया साथ ही जानकारी भी ली। वहीं इस बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मीडिया से चर्चा की। जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले गुरुर थाना प्रभारी और देवरी क्षेत्र के तहसीलदार को निलंबित कर दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक