RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पुलिस और सेना का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। रविवार को धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में आमझर और मुहकोट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, दोपहर से चल रही मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है। पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली भी जख्मी हुए हैं। नक्सलियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली
जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम धमतरी के नक्सल प्रभावित इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान पर रही थी, इस दौरान पुलिस फोर्स आमझर और मुहकोट के जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोपहर को शुरु हुई मुठभेड़ देर शाम तक चली। पुलिस जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपना सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी हुए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि खुद जिले के एसपी ने की है।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर उड़ाया पुलिस का ट्रक, 2 जवान शहीद सीएम बोले- हम चुप नहीं बैठेंगे
एसएलआर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
बता दें कि धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय खुद नक्सलियों के खिलाफ अभियान में शामिल होकर डीआरजी नगरी की टीम को कमांड कर रहे थे। मुठभेड़ के दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही। मौके से 1 नग एसएलआर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. वहीं मौके पर सर्च अभियान जारी है। आमझर और मुहकोट जंगल लंबे वक्त से नक्सल प्रभावित इलाका रहा है। नक्सलियों की मौजूदगी के चलते इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान हमेशा से चलता रहा है। कई बार नक्सली दूसरी जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद इन इलाकों में घुस आते हैं।
धमतरी में नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों के खिलाफ एक्शन, पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, धमतरी न्यूज