छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई का बड़ा खुलासा... कोड वर्ड के साथ बेच रहे थे नशे की पुड़िया

Drugs Supply : राजधानी रायपुर में कारोबार कोड वर्ड का इस्तेमाल कर ड्रग्स बेच रहे थे। बताया जा रहा है कि इन ड्रग्स के पूड़ियों की सप्लाई हिमाचल के मनाली से हो रही थी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh drug supply packets sold with code words
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Drugs Supply Case : छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई का बड़ा खुलासा हुआ है। राजधानी रायपुर में कारोबार कोड वर्ड का इस्तेमाल कर ड्रग्स बेच रहे थे। बताया जा रहा है कि इन ड्रग्स के पूड़ियों की सप्लाई हिमाचल के मनाली से हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से  MDMA ड्रग्स बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपए है। 


मनाली से हो रहा ड्रग्स सप्लाई

रायपुर में मनी हाईस्ट वेब सीरीज के किरदार के नाम पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा था। पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक यह ड्रग्स सप्लाई  प्रोफेसर गैंग चला रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने प्रोफेसर गैंग के ड्रग सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसे कोतवाली थाना क्षेत्र के नरैय्या तालाब के पास से गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद प्रोफेसर का राइट मानने वाले हैंड शुभम सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रोफेसर उर्फ आयुष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गया था। प्रोफेसर की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद आरोपी शुभम सोनी अपने साथी अभिषेक साहू के साथ मिलकर कारोबार को अंजाम देने लगा।

पहचान छिपाकर कर रहे थे सप्लाई

पुलिस आरोपियों को पकड़ ना ले, इसके लिए आरोपी अपनी पहचान छिपाकर काम कर रहे थे। पुलिस और ग्राहकों से बचने और अपना पहचान छिपाने के लिए आरोपी शुभम सोनी ने अपना नाम जिम्मी रॉय रखा था। ड्रग्स का कारोबार करने के बाद आरोपी अपने आपको असुरक्षित महसूस करता था।

इसलिए वह अपने पास एक पिस्टल भी रखा था। बता दें कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल फोटो में मशहूर ड्रग पैडलर पैब्लो एस्कोबार की फोटो लगा रखी थी। इससे पुलिस का शक सच्चाई में बदल गया। 

ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस

मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस खुद ही ग्राहक बनकर पहुंच गए। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस खरीदार बनकर पहुंची और शुभम की निगरानी करने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई में पुलिस ने इन आरोपियों से पुलिस ने 17 अलग-अलग छोटे जिप पॉलिथीन में 2100 मिलीग्राम एमडीएम, 6600 मिलीग्राम कोकिन, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 8 मोबाइल, 86 हजार रुपए नगद, 3 सोने की चेन, 1 लैपटॉप, 1 आईपेड, 1 सिम और एक ऑडी कार जब्त की थी।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Drug Supply in CG Drug Supply Chhattisgarh Drug Supply Drug Supply in raipur