छत्तीसगढ़ की डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप, आशिकी में गए ढाई करोड़ रुपए

छत्तीसगढ़ की महिला DSP कल्पना वर्मा पर रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। शिकायत में ढाई करोड़ रुपए से ज़्यादा की वसूली और धमकी देने की बात कही गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
DSP KALPANA VARMA

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.प्रदेश के महिला डीएसपी पर प्यार-धोखा और वसूली का आरोप लगा है। महिला डीएसपी का नाम कल्पना वर्मा है और वे 2016-17 बैच की अधिकारी हैं। वर्तमान में वह दंतेवाड़ा में पोस्टेड हैं।

इन पर रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने प्यार का जाल बुनकर ब्लैकमेलिंग, रिश्वत और धमकी के आरोप लगाए हैं। व्यापारी ने रायपुर के खम्हारडीह थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है।

होटल-जेवर-कार सब हड़पे

व्यापारी दीपक ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि दोनों का रिश्ता दो साल चला। इस दौरान उसने कल्पना को बैंक-ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ दिए। इस लेनदेन में 12 लाख की डायमंड रिंग,10 लाख का ब्रेसलेट, 5-5 लाख के सोने की चेन-टॉप्स शामिल है। उसने कई बार डीएसपी को महंगे कपड़े और मॉल में शॉपिंग खरीदारी भी करवाई।

दीपक ने दावा किया कि दबाव में उसने एटमॉस्फेरिया होटल की रजिस्ट्री डीएसपी के भाई के नाम कराई। होटल को खरीदने में दीपक ने मोटी रकम चुकाई। डीएसपी कल्पना ने 30 लाख लगाकर होटल को अपने नाम करवा लिया। इतना ही नहीं, कल्पना ने कारोबारी की पत्नी बरखा के नाम खरीदी 22 लाख टोयोटा कार भी कब्जा ली। कारोबारी की पत्नी बरखा ने अपनी शिकायत में पति को बचाने की गुहार लगाई है। 

यह दिया उपहार में..

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में शीत लहर: अंबिकापुर में तापमान गिरकर 4.6°C तक पहुंचा, कई जिलों में कड़ाके की ठंड का दौर

छत्तीसगढ़ में नए साल से लागू होगा स्मार्ट-PDS, सिर्फ स्कैन करके किसी भी राशन दुकान से ले सकेंगे अनाज

छत्तीसगढ़ में डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप को ऐसे समझें 

डीएसपी पर वसूली का आरोप– रायपुर के व्यापारी दीपक टंडन ने डीएसपी कल्पना वर्मा पर प्यार का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग और रिश्वत वसूली के आरोप लगाए हैं।

ढाई करोड़ रुपये का लेन-देन – व्यापारी का दावा है कि उसने डीएसपी को बैंक और ऑनलाइन पेमेंट से ढाई करोड़ रुपए दिए, जिनमें महंगे जेवर, कार और होटल खरीदी शामिल हैं।

होटल और कार कब्जे में लेने का आरोप – दीपक ने कहा कि उसने होटल और कार के लिए पैसे दिए, लेकिन डीएसपी ने इन संपत्तियों को अपने नाम करवा लिया।

व्हाट्सएप चैट और सबूत – दीपक ने अपनी शिकायत में व्हाट्सएप चैट और तस्वीरें भी पुलिस को दी हैं, जो आरोपों को साबित करने का प्रयास करती हैं।

डीएसपी का खंडन – कल्पना वर्मा ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि व्यापारी दीपक उनका नाम खराब करने की कोशिश कर रहा है।

व्यापरी ने कहा अब दी जा रही धमकियां

व्यापारी दीपक ने अपनी शिकायत में व्हाट्सएप चैट और तस्वीरें भी पेश किए हैं। दीपक ने आरोप लगाया है कि शिकायत वापस न लेने पर फर्जी प्रकरणों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी मिली है। दीपक का कहना है कि लंबे समय से पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगा रहा था।

इधर डीएसपी के भाई ने भी दीपक के खिलाफ खम्हारडीह थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों की तरफ से शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है।

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर जीई रोड पर ₹173 करोड़ के फ्लाईओवर को मिली मंजूरी, 5 लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ घूमना है तो खर्च में 75 फीसदी मिलेगी सब्सिडी, रायपुर से बस्तर तक के लिए बनाए गए टूर पैकेज

मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश

डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। डीएसपी के अनुसार ब्लैकमेलिंग और वसूली के आरोप गलत हैं। उनकी छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ब्लैकमेलिंग एफआईआर दंतेवाड़ा डीएसपी कल्पना वर्मा पर आरोप डीएसपी पर वसूली का आरोप
Advertisment