छत्तीसगढ़ घूमना है तो खर्च में 75 फीसदी मिलेगी सब्सिडी, रायपुर से बस्तर तक के लिए बनाए गए टूर पैकेज

छत्तीसगढ़ घूमना अब मुफ्त जैसा हो गया है। छत्तीसगढ‍ में रायपुर से बस्तर तक घूमने वालों को सरकार ने एक खास ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत यात्रा के खर्च में बच्चों को 85 फीसदी तो बड़ों को 75 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।

author-image
Arun Tiwari
New Update
chhattisgarh-raipur-bastar-tourism-subsidy-tour-packages the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ घूमना अब मुफ्त जैसा हो गया है। छत्तीसगढ‍ में रायपुर से बस्तर तक घूमने वालों को सरकार ने एक खास ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत यात्रा के खर्च में बच्चों को 85 फीसदी तो बड़ों को 75 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा खाना,पानी और स्नैक्स की सुविधा भी दी जाएगी। इस योजना के तहत रायपुर से चार प्रमुख टूर पैकेज बनाए गए हैं। जिनमें रायपुर सिटी टूर, रायपुर सिटी धार्मिक टूर, रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर और रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर शामिल हैं।

पैकेज में एसी वाहन, हिंदी-अंग्रेजी गाइड, भोजन और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे पर्यटक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पर्यटन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा बल्कि छत्तीसगढ़ की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बेहतर होगी।

ये खबरें भी पढ़ें... 

जशपुर में जर्मन पर्यटक हुए जनजातीय कला और संस्कृति के दीवाने, ट्रिप्पी हिल्स प्रोग्राम ने किया प्रभावित

सर्द मौसम में गुलाबी नगरी के पर्यटन का लुत्फ ले रहे सैलानी, आमेर फोर्ट बना टूरिस्ट की पहली पसंद

ये हैं प्रमुख टूर पैकेज : 

रायपुर सिटी टूर ( एक दिवसीय भ्रमण)
इस टूर में पर्यटक रायपुर के प्रमुख स्थलों—राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर की सैर कर सकेंगे। पैकेज में वातानुकूलित वाहन, हिंदी/अंग्रेजी गाइड, भोजन और यात्रा बीमा शामिल है। प्रस्थान रायपुर रेलवे स्टेशन से होगा।

रायपुर सिटी धार्मिक टूर (एक दिवसीय भ्रमण)
धार्मिक स्थलों पर केंद्रित यह टूर हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्य धाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, राम मंदिर और मां कौशल्या माता मंदिर की यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा। इस टूर की शुरुआत और समापन भी रायपुर रेलवे स्टेशन से ही होगा।

रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (02 रातें ,03 दिन)
इस पैकेज में बस्तर क्षेत्र के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्थलों—जगदलपुर, चित्रकोट, तीरथगढ़—की यात्रा शामिल है। पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और दंतेश्वरी मंदिर जैसे प्रमुख आकर्षणों का आनंद ले सकेंगे। ठहराव डबल-शेयरिंग होटल में होगा और दैनिक भोजन की व्यवस्था रहेगी।

रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात ,02 दिन)
यह टूर सिरपुर के ऐतिहासिक मंदिरों और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य की सैर करवाएगा। पैकेज में स्नैक्स, भोजन, होटल आवास और वातानुकूलित वाहन शामिल हैं। पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव भी मिलेगा।

ये खबरें भी पढ़ें... 

अपनी मोटल चलाने की हालत में नहीं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, प्राइवेट हाथों में गईं 21 में 19 मोटल

छत्तीसगढ़ के 25 साल... अपनी संस्कृति को दुनियाभर में खास पहचान दिला रही साय सरकार

ये हैं टूर पैकेज की अहम बातें :  

प्रत्येक पैकेज के लिए कम से कम 10 व्यक्तियों का समूह आवश्यक है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को पीने का पानी, स्नैक्स, लंच और ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जाएगा। 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 85 फीसदी और 18 वर्ष से अधिक के वयस्कों को 75 फीसदी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सभी पैकेज रायपुर रेलवे स्टेशन से शुरू होंगे वहीं पर समाप्त होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड रायपुर से बस्तर रायपुर सिटी धार्मिक टूर रायपुर सिटी टूर
Advertisment