RAIPUR. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस पार्षद के पति और देवर से मारपीट की कुछ लोगों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। बीच सड़क पर जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भिलाई के रिसाली नगर निगम के कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर पर आरोप है कि शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान दोनों शराब के नशे में आए और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मारपीट के बाद वार्ड क्रमांक-15 पार्षद ईश्वरी साहू नेवई थाने पहुंची। जहां उन्होंने मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पार्षद की शिकायत के बाद दूसरे पक्ष से उमेश रावटे और उसके समर्थक भी थाने पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों का हंगामा देखते हुए नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
पार्षद की तरफ से की गई ये शिकायत
प्रदीप साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिव मंदिर के पास मौहारी मरोदा का रहने वाला है और मजदूरी करता है। 30 जून को दोपहर 3:30 बजे वो सामुदायिक भवन के पास उमेश रावटे की दादी की रिटायरमेंट पार्टी में गया था, वहां कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे। इस पर पार्षद ईश्वरी साहू और उनके देवर ने उन्हें मना किया तो उल्टा इन्हीं से गाली-गलौज करने लगे। जब ईश्वरी साहू ने विरोध किया तो उन्होंने ईश्वरी के पति और देवर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई ये शिकायत
दूसरे पक्ष के उमेश रावटे ने भी मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वो अपनी दादी की रिटायरमेंट पार्टी में व्यस्त था। वहां उसके रिश्तेदार और मेहमान भी थे। इसी दौरान प्रदीप साहू और ईश्वरी साहू आकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें