Chhattisgarh : पार्षद पति और देवर की लोगों ने की जमकर पिटाई , दोनों पक्षों पर FIR , जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ में रिसाली नगर निगम की कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर की कुछ लोगों ने बीच सड़क जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Durg Congress councilor husband brotherinlaw beaten
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस पार्षद के पति और देवर से मारपीट की कुछ लोगों ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। बीच सड़क पर जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भिलाई के रिसाली नगर निगम के कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू के पति और देवर पर आरोप है कि शिव मंदिर के पास रिटायरमेंट पार्टी के दौरान दोनों शराब के नशे में आए और गाली-गलौज करने लगे। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। 

दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मारपीट के बाद वार्ड क्रमांक-15 पार्षद ईश्वरी साहू नेवई थाने पहुंची। जहां उन्होंने मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पार्षद की शिकायत के बाद दूसरे पक्ष से उमेश रावटे और उसके समर्थक भी थाने पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों का हंगामा देखते हुए नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने दोनों के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Zika Virus ने बढ़ाई टेंशन , महाराष्ट्र में 6 पॉजिटिव केस , जानें बीमारी के लक्षण , प्रेग्नेंट महिलाएं को ज्यादा खतरा

पार्षद की तरफ से की गई ये शिकायत

प्रदीप साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिव मंदिर के पास मौहारी मरोदा का रहने वाला है और मजदूरी करता है। 30 जून को दोपहर 3:30 बजे वो सामुदायिक भवन के पास उमेश रावटे की दादी की रिटायरमेंट पार्टी में गया था, वहां कुछ लोग एक दूसरे को गाली दे रहे थे। इस पर पार्षद ईश्वरी साहू और उनके देवर ने उन्हें मना किया तो उल्टा इन्हीं से गाली-गलौज करने लगे। जब ईश्वरी साहू ने विरोध किया तो उन्होंने ईश्वरी के पति और देवर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... MP budget 2024 : सीएम मोहन बोले- एमपी का ऐसा विकास करेंगे जो देश के विकास में योगदान देगा, जानें बजट पर क्या बोले सीएम

दूसरे पक्ष ने दर्ज कराई ये शिकायत

दूसरे पक्ष के उमेश रावटे ने भी मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वो अपनी दादी की रिटायरमेंट पार्टी में व्यस्त था। वहां उसके रिश्तेदार और मेहमान भी थे। इसी दौरान प्रदीप साहू और ईश्वरी साहू आकर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ न्यूज दुर्ग न्यूज दुर्ग कांग्रेस पार्षद ईश्वरी साहू पार्षद पति और देवर की पिटाई लात-घूसों से पिटाई