छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ( Congress State President Deepak Baij ) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 6 महीने की सरकार में प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। अब बीजेपी की सरकार में बिजली की समस्या से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...सिंहासन छत्तीसी : जाते- जाते 600 टीचर का तबादला करवाने की तैयारी कर गए मंत्रीजी
पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी कांग्रेस
दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से न तो सरकार संभल पा रही है और न ही प्रदेश की व्यवस्थाएं। बीजेपी सरकार प्रदेश में पूरे समय बिजली पूर्ति नहीं कर पी रही है। ऊपर से बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है। सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ डाल रही है। बैज ने इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही है।
ये खबर भी पढ़िए...सहकारी बैंक से 52 लाख का घोटाला, रिटायरमेंट के बाद अकाउंटेंट की गिरफ्तारी
छह महीने में बिजली की व्यवस्था बिगड़ी
पीसीसी चीफ दीपक बैज ( PCC Chief Deepak Baij ) ने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान गर्मी के दिनों में दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी की जाती थी। इससे प्रदेश में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने कहा कि बिजली पूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे, नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए थे। अब बीजेपी की सरकार में छह महीने में ही बिजली की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जल्द ही जन आंदोलन करेगी।