छत्तीसगढ़ में बिजली का मुद्दा गरमाया, विपक्ष ने दी सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छह महीने में ही बिजली की ये अवस्था देखने को मिल रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जल्द ही जन आंदोलन करेगी।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-23T143151.562.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर विपक्ष ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ( Congress State President Deepak Baij ) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 6 महीने की सरकार में प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी। अब बीजेपी की सरकार में बिजली की समस्या से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...सिंहासन छत्तीसी : जाते- जाते 600 टीचर का तबादला करवाने की तैयारी कर गए मंत्रीजी

पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी कांग्रेस

दीपक बैज ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी से न तो सरकार संभल पा रही है और न ही प्रदेश की व्यवस्थाएं। बीजेपी सरकार प्रदेश में पूरे समय बिजली पूर्ति नहीं कर पी रही है। ऊपर से बिजली बिल बढ़ाया जा रहा है। सरकार उपभोक्ताओं पर बोझ डाल रही है। बैज ने इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की बात कही है।  

ये खबर भी पढ़िए...सहकारी बैंक से 52 लाख का घोटाला, रिटायरमेंट के बाद अकाउंटेंट की गिरफ्तारी

छह महीने में बिजली की व्यवस्था बिगड़ी

पीसीसी चीफ दीपक बैज ( PCC Chief Deepak Baij ) ने कहा कांग्रेस सरकार के दौरान गर्मी के दिनों में दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी की जाती थी। इससे प्रदेश में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने कहा कि बिजली पूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर के पावर बढ़ाए गए थे, नए ट्रांसफार्मर भी लगाए गए थे। अब बीजेपी की सरकार में छह महीने में ही बिजली की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जल्द ही जन आंदोलन करेगी। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

पीसीसी चीफ दीपक बैज PCC Chief Deepak Baij कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज Congress State President Deepak Baij छत्तीसगढ़ में बिजली का मुद्दा