/sootr/media/media_files/2026/01/01/107-holidays-2026-01-01-15-33-58.jpg)
साल 2026 छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत और खुशखबरी लेकर आ रहा है। नए साल में कुल 107 छुट्टियां मिलेंगी। इसमें 18 पब्लिक हॉलिडे, 28 जनरल हॉलिडे (शनिवार-रविवार को छोड़कर) और 61 ऑप्शनल हॉलिडे शामिल हैं।
खास बात यह है कि इस साल कुल 15 लॉन्ग वीकेंड बन रहे हैं, जिससे कर्मचारी परिवार के साथ घूमने-फिरने और धार्मिक यात्राओं की बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।
होली-दिवाली की तारीख तय
2026 में होली 4 मार्च को और दिवाली 9 नवंबर को मनाई जाएगी। त्योहारों की तारीख पहले से तय होने से अवकाश की योजना बनाना आसान रहेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
अधिकमास के चलते 13 महीनों का होगा 2026, त्योहारों की छुट्टियां भी री-शेड्यूल
2026 में सरकारी कर्मचारियों को इतनी छुट्टियां कम मिलेंगी लेकिन क्यों ?
जनवरी से मई तक लॉन्ग वीकेंड की स्थिति
जनवरी: यदि 2 जनवरी को अवकाश लिया जाए तो 1 से 4 जनवरी तक लॉन्ग वीकेंड बनेगा। इसके अलावा 24, 25 और 26 जनवरी लगातार छुट्टियां रहेंगी।
- फरवरी: इस महीने कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है।
- मार्च: 20 से 22 मार्च तक लगातार तीन दिन छुट्टी।
- अप्रैल: 3 से 5 अप्रैल तक लॉन्ग वीकेंड।
- मई: 1 से 3 मई तक अवकाश, वहीं 25 मई को छुट्टी लेने पर 23 से 26 मई तक लंबा वीकेंड बन सकता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2026/01/01/chhattisgarh-holiday-calendar-2026-01-01-15-36-04.webp)
जून से दिसंबर तक प्रमुख छुट्टियां और वीकेंड
जून: 26 से 28 जून तक लॉन्ग वीकेंड।
जुलाई: कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं।
अगस्त: 24 अगस्त को छुट्टी लेने पर 22 से 25 अगस्त तक वीकेंड टूर संभव।
सितंबर: 4 से 6 और 12 से 14 सितंबर तक दो बार तीन-तीन दिन की छुट्टी।
अक्टूबर: 2 से 4 अक्टूबर तक अवकाश, और 19 अक्टूबर को छुट्टी लेने पर 17 से 20 अक्टूबर तक लंबा वीकेंड।
नवंबर: 23 नवंबर को अवकाश लेने पर 21 से 24 नवंबर तक वीकेंड।
दिसंबर: 25 से 27 दिसंबर तक तीन दिन की छुट्टी।
ये खबरें भी पढ़ें...
Madhya Pradesh सरकार कम कर सकती है छुट्टियां | सरकार का पक्ष क्या ?
Madhya Pradesh के कर्मचारियों की छुट्टियां घटाने पर सरकार कर रही विचार, क्या होगा आगे ?
2026 में होंगे बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन
नए साल में छत्तीसगढ़ में कई बड़े आयोजन भी होंगे—
- जनवरी: रायपुर में राज्य युवा महोत्सव, बलरामपुर में 13 से 15 जनवरी तक तातापानी महोत्सव।
- फरवरी: जगदलपुर में चित्रकोट महोत्सव, जांजगीर-चांपा में शिवनारायण मेला।
- मैनपाट महोत्सव: 1 से 3 फरवरी।
- राजिम पुन्नी मेला: 1 से 15 फरवरी तक गरियाबंद में आयोजन।
खेल गतिविधियों से भी रहेगा साल भर उत्साह
- 4 जनवरी से धमतरी के मिशन ग्राउंड में विधानसभा स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता (DPL)।
- 10 से 24 जनवरी तक इंडोर स्टेडियम में पहली बार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया।
- मई में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण।
- 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़।
- 29 अगस्त को खेल दिवस पर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान।
- अक्टूबर में जिला स्तरीय महिला खेल।
- नवंबर में जिला स्तरीय युवा उत्सव।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us