रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार 12 अगस्त को आईएएस , आईपीएस की पोस्टिंग में बदलाव किया है। इसके तहत IAS सीआर प्रसन्ना का कार्यभार बढ़ा दिया गया है। साल 2006 बैच के IAS अफसर प्रसन्ना को ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का महानिदेशक और गृह एवं जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी वे सहकारिता विभाग के सचिव हैं।
अरुण देव गौतम की पुलिस विभाग में वापसी
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 IPS अफसरों का प्रभार बदले हैं। इनमें 1992 बैच के IPS अफसर अरुण देव गौतम की पुलिस विभाग में वापसी हो गई है। उन्हें नगर सेना, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवा का महानिदेशक बनाया गया है।अभी तक वे सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्हें लोक अभियोजन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इनके साथ ही 2004 बैच की IPS अफसर नेहा चंपावत को IG पुलिस मुख्यालय से गृह विभाग में सचिव बनाया गया है।
ज्ञात हो कि IPS अफसर अरुण देव गौतम का छत्तीसगढ़ में DGP बनने के रेस में पहला नाम थे। हालांकि, सरकार ने वर्तमान DGP अशोक जुनेजा काे ही छह महीने का एक्सटेंशन दिया है। जुनेता फरवरी 25 तक डीजीपी रहेंगे।