छत्तीसगढ़ में कोचिंग संचालक से रिश्वत मांगने पर ज्वॉइंट कमिश्नर सस्पेंड

कोचिंग संचालक की ओर से मिली शिकायत के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने गिरी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मंत्री चौधरी ने व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh GST Joint Commissioner Bilaspur Division Deepak Giri suspend the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ में राज्य कर विभाग यानी स्टेट जीएसटी के बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई कोचिंग संचालक की शिकायत पर की गई है। संयुक्त आयुक्त की शिकायत राज्य के वित्त मंत्री तक पहुंची थी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से यह एक्शन लिया गया है।

मानसिक प्रताड़ना और रिश्वत मांगने का आरोप

 मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोचिंग संचालक ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सीधे शिकायत की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि स्टेट जीएसटी बिलासपुर संभाग क्रमांक-2 के संयुक्त आयुक्त दीपक गिरी रिश्वत मांग रहे हैं। यही नहीं गिरी उन्हें मानसिक रुपए से प्रताड़ित भी कर रहे हैं।

कोचिंग संचालक की ओर से मिली शिकायत के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने गिरी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मंत्री चौधरी ने व्यवसायियों को प्रताड़ित या परेशान करने की शिकायत को गंभीरता से लेने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को साफ-साफ चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार शिकायत मिलती है तो  सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Chhattisgarh Joint Commissioner suspended छत्तीसगढ़ ज्वॉइंट कमिश्नर सस्पेंड ज्वॉइंट कमिश्नर सस्पेंड