गुरुचरण सिंह होरा और उनके बेटे तरनजीत सिंह को नहीं मिली अग्रिम जमानत

गुरुचरण सिंह होरा ने षड्यंत्र करते हुए हैथवे कंपनी का नाम ग्रैंड अर्श मल्टीनेट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया। कंपनी का नाम बदलने के बाद उसके सारे उपकरण, ऑफिस और दस्तावेजों पर कब्जा कर लिया।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Chhattisgarh Gurcharan Singh Hora Taranjit Singh Hora Hathway Cable Company Case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gurcharan Singh Hora Hathway Cable Company Case . भूमाफिया गुरुचरण सिंह होरा व उनके बेटे तरनजीत सिंह होरा को बड़ा झटका लगा है। हैथवे केबल कंपनी के शेयर हड़पने तथा कंपनी पर कब्जा करने के आरोपी हैं गुरुचरण सिंह होरा और उनके बेटे तरनजीत सिंह होरा। पिता- पुत्र की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो गई है।

कारोबारी अग्रवाल ने कराया है देवेंद्र नगर थाने में केस दर्ज

गुरुचरण सिंह होरा, तरनजीत सिंह होरा के खिलाफ बिलासपुर के केबल कारोबारी अशोक अग्रवाल और उनके बेटे अभिषेक ने रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में एक केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने कारोबारी अग्रवाल की शिकायत पर गुरचरण सिंह होरा, उनके बेटे तरनजीत के अलावा गुरमीत भाटिया के खिलाफ 420, 338, 336, 340 की धारा में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि कांग्रेस की सरकार में उन्हें झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर प्रताड़ित किया गया था। होरा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हैथवे कंपनी का नाम षड्यंत्र करते हुए ग्रैंड अर्श मल्टीनेट प्राइवेट लिमिटेड कर दिया।

कंपनी का नाम बदलने के बाद उसके सारे उपकरण, ऑफिस और दस्तावेजों पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही हैथवे कंपनी के 4 करोड़ 25 लाख रुपए के करीब 48 हजार 500 सेटअप बॉक्स का उपयोग नई कंपनी में कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... मुसलमान के मुर्गीखाने में बन रहा था मंदिर का प्रसाद, पड़ा छापा

होरा ने भाटिया को बताया नाम का पार्टनर

अभिषेक का कहना है कि हैथवे कंपनी में उसके 16.33 प्रतिशत शेयर, गिरिराज गर्ग के 16.33 प्रतिशत, गुरमीत सिंह भाटिया के 16.33 प्रतिशत शेयर थे। इसके अलावा मुंबई की हैथवे केबल एंड डाटाकाम लिमिटेड के डायरेक्टर के करीब 51 प्रतिशत शेयर थे।

 मई 2020 तक कंपनी का कारोबार रायपुर में फैल चुका था। दिसंबर 2018 के बाद ही गुरुचरण होरा ने कंपनी में अपना दखल बढ़ा दिया था। गुरमीत से रिश्तेदारी बताकर होरा खुद को कंपनी का मालिक बताने लगे। उनका कहना था कि गुरमीत सिंह भाटिया केवल नाम का पार्टनर है, कंपनी में पैसा उनका यानी होरा का लगा हुआ है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें



CG News Gurcharan Singh Hora resigns भूमाफिया गुरुचरण सिंह होरा Hathway Cable Company Chhattisgarh Hathway Cable Company Gurcharan Singh Hora son Taranjit Singh Gurcharan Singh Hora Chhattisgarh