छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सली दंपती ने तेलंगाना में किया सरेंडर, 33 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ के हार्डकोर नक्सली दंपति लच्छन्ना और अनितक्का पर कुल 33 लाख का इनाम था। दोनों 20 साल से ज्यादा समय से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
chhattisgarh hardcore naxal couple surrenders telangana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय हार्डकोर नक्सली दंपती ने तेलंगाना में सरेंडर किया है। ये DKSZCM और तेलंगाना स्टेट कमेटी के साथ ही DVCM कैडर के हैं। इनमें एक कैडर पर 25 लाख और दूसरे पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

कमेटी मेंबर लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना ने अपनी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इन्होंने तेलंगाना के रामागुंडम में कमिश्नर के सामने आत्म समर्पण किया। ये पिछले करीब 22-23 सालों से अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। इसलिए बारीकी से नक्सलियों की नब्ज जानते हैं। पूछताछ में पुलिस के सामने कई अहम खुलासे कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 2 दिनों में 45 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, सुकमा और नारायणपुर में कमजोर पड़ रही नक्सली ताकत

इन पदों पर थे दोनों

सरेंडर नक्सली लच्छन्ना को साल 2023 में DKSZCM पद की जिम्मेदारी मिली थी। इससे पहले ये साल 2007 में उत्तर बस्तर DVC टेक्निकल डिपार्टमेंट का इंचार्ज था। इसकी पत्नी माओवादी अनितक्का साल तेलंगाना के सिरपुर दलम में काम कर चुकी है।

साल 2002 में ACM के रूप में संगठन में पदोन्नति हुई थी। साल 2007 में अनितक्का को टेक्निकल डिपार्टमेंट में भेजा गया था। वर्तमान में ये उत्तर बस्तर के DVC में टेक्निकल डिपार्टमेंट में DVCM के पर में थी।

तेलंगाना में सरेंडर, बस्तर से था नाता- छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय हार्डकोर नक्सली दंपति ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

लच्छन्ना और अनितक्का पर भारी इनाम- लच्छन्ना पर 25 लाख और अनितक्का पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

दोनों थे ऊंचे पदों पर- लच्छन्ना DKSZCM और अनितक्का DVCM टेक्निकल डिपार्टमेंट में सक्रिय थीं।

CG पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड- छत्तीसगढ़ पुलिस अब दोनों नक्सलियों की बस्तर में गतिविधियों की हिस्ट्री खंगाल रही है।

पूछताछ में हो सकते हैं अहम खुलासे- पुलिस को उम्मीद है कि सरेंडर के बाद पूछताछ में नक्सल मूवमेंट और नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारियां मिलेंगी।

 

CG पुलिस भी हिस्ट्री खंगाल रही है

वहीं इन दोनों नक्सलियों के सरेंडर से नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लंबे अरसे तक काम किया है तो वहीं CG पुलिस इनकी हिस्ट्री भी खंगाल रही है। नक्सल ऑपरेशन पर पुलिस को कुछ बारीकी से जानकारियां मिल सकती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...लाल आतंक को एक और झटका, सुकमा में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद

बस्तर में सक्रिय हार्डकोर नक्सली दंपति ने तेलंगाना में सरेंडर किया है। ये DKSZCM और तेलंगाना स्टेट कमेटी के साथ ही DVCM कैडर के हैं। इनमें एक कैडर पर 25 लाख और दूसरे पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

कमेटी मेंबर लच्छन्ना उर्फ गोपन्ना ने अपनी पत्नी अंकुबाई उर्फ अनितक्का ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इन्होंने तेलंगाना के रामागुंडम में कमिश्नर के सामने आत्म समर्पण किया। ये पिछले करीब 22-23 सालों से अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। इसलिए बारीकी से नक्सलियों की नब्ज जानते हैं। पूछताछ में पुलिस के सामने कई अहम खुलासे कर सकते हैं।

सुकमा में 4 भरमार बंदूकें बरामद 

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के टेकलगुडेम के फूलसमपारा जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई 4 भरमार बंदूकें बरामद की हैं। बयह कार्रवाई 14 जुलाई को सीआरपीएफ 150वीं बटालियन की डी और एफ कंपनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर टीम कैंप टेकलगुडेम से गश्त पर रवाना हुई थी।

तेलंगाना नक्सल समर्पण | छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सली | DKSZCM DVCM नक्सली | तेलंगाना पुलिस कार्रवाई | CG Naxalite surrender | CG Naxal News

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG Naxal News CG Naxalite surrender तेलंगाना नक्सल समर्पण छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सली DKSZCM DVCM नक्सली तेलंगाना पुलिस कार्रवाई