छत्तीसगढ़ में 8 लाख करोड़ निवेश के पक्के वादे, जमीन पर उतरने में कमजोर हो रहे इरादे

छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन्वेस्टमेंट पर खास फोकस कर रहे हैं। सीएम ने दिल्ली,मुंबई में बड़े बड़े उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की और उनको भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्री खड़ी की तो मुनाफा ही मुनाफा होगा।

author-image
Arun Tiwari
New Update
chhattisgarh-investment-proposals-2024-25-ground-reality-analysis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur.छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन्वेस्टमेंट पर खास फोकस कर रहे हैं। सीएम ने दिल्ली,मुंबई में बड़े बड़े उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा की और उनको भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में इंडस्ट्री खड़ी की तो मुनाफा ही मुनाफा होगा। उद्योगपतियों ने भी उनसे निवेश के बड़े बड़े वादे किए। अब तक छत्तीसगढ़ में 8 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं। लेकिन ये सिर्फ प्रस्ताव ही हैं। इनको अभी जमीन पर उतरना है।

हाल ही में सीएम ने दिल्ली में निवेशकों से मुलाकात की जिसमें 6800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से जमीन पर कितने उतरेंगे इसके लिए अभी इंतजार है। जाहिर है निवेश आएगा तभी तो रोजगार आएगा। हम आपको बताते हैं पिछले एक साल यानी जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक कितने निवेश का वादा हुआ और कितना निवेश छत्तीसगढ़ में आया। 

सीएम की पहल,बस दिल रहा बहल : 

नई दिल्ली में 25 नवंबर को आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव मिले हैं। स्टील, ऊर्जा और पर्यटन समेत कई क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने राज्य में उद्योग स्थापित करने में रुचि दिखाई। कार्यक्रम में शामिल कंपनियों ने कुल 6321.25 करोड़ के औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ का पर्यटन निवेश का प्रस्ताव दिया है। इन परियोजनाओं से आने वाले समय में 3,000 से अधिक रोजगार की संभावना बनी है। इस निवेश प्रस्ताव के साथ अब तक छत्तीसगढ़ को कुल 7.90 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे भरोसेमंद और तेज़ी से उभरते हुआ प्रदेश है। यहां किसी भी उद्योग के लिए सबसे बेहतर माहौल है।

सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियां अब पहले की तुलना में तेजी से हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाना आज पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। सरकार ने दावा किया कि एनर्जी समिट में राज्य को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और कई परियोजनाओं में काम शुरु हो गया है। यहां पर सवाल यह है कि सीएम की पहल तो बहुत हो रही है लेकिन क्या इससे सिर्फ दिल ही बहल रहा है। यह सवाल इसलिए है क्योंकि द सूत्र ने जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक यानी एक साल की इन्वेस्टमेंट की जानकारी जुटाई है। इस एक साल में इंट्रेस्ट टू इन्वेस्टमेंट तो बहुत दिखाया गया लेकिन यह इंट्रेस्ट जमीन तक आते आते कमजोर पड़ जाता है।  

ये खबर भी पढ़ें... 

छग को मिले 6800 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव, दिल्ली में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट में 3 हजार से ज्यादा रोजगार का खुला रास्ता

इन्वेस्टर कनेक्ट: छत्तीसगढ़ को मिले 33321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 14,900 से अधिक मिलेगा रोजगार

एक साल की यह रही स्थिति : 

सीएम विष्णुदेव साय का सरकार संभालते ही इन्वेस्टमेंट पर फोकस इसलिए रहा क्योंकि इससे रोजगार पैदा होता है। सीएम ने इस एक साल में दिल्ली और मुंबई में इन्वेस्टर्स के साथ मीटिंग की कहा कि सिंगल विंडो पर अनुमति के सारे काम हो जाएंगे। 31 कंपनियों ने सीएम का न्यौता मंजूर भी कर लिया लेकिन इस एक साल में किसी कंपनी ने जमीन पर उद्योग लगाने में रुचि नहीं दिखाई। न्यौते पर सीएम को 47 हजार करोड़ निवेश के वादे किए गए। इन उद्योगों से 22 हजार लोगों को रोजगार की संभावना भी पैदा हुई थी।

सरकार ने 100 करोड़ के निवेश पर बिना किसी एमओयू के सीधे उद्योग लगाने का ऑफर भी दिया। निवेशकों को यह न्यौता देने के लिए सीएम ने दिल्ली और मुंबई की यात्राएं की और निवेशक सम्मेलन के साथ वन टू वन बात भी की। सीएम ने अपने ऑफर को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट का नाम दिया। सीएम के इस न्यौते को 31 कंपनियों ने स्वीकार कर 47 हजार करोड़ इन्वेस्ट करने का वादा किया। लेकिन इस एक साल में ये उद्योग जमीन पर नहीं उतर पाए। 

निवेश में रोजगार की शर्त : 

जब कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ के उद्योग लगाने का वादा किया तो सरकार ने उनसे बड़े रोजगार की उम्मीद भी लगा ली। रोजगार के लिए अपनी तरफ से कुछ शर्तें भी रख दीं। जैसे इन उद्योगों में 100 फीसदी मजदूर छत्तीसगढ़ के रहेंगे वहीं प्रदेश के 70 फीसदी पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देना हेागा। प्रशासकीय और प्रबंधकीय कामों के लिए 40 फीसदी युवा छत्तीसगढ़िया ही रहेंगे। इस निवेश से 22 हजार 557 युवाओं को रोजगार का खाका खींच लिया। अब निवेश आएगा तो रोजगार मिलेगा। 

ये खबर भी पढ़ें... 

ओसाका इन्वेस्टर कनेक्ट: जापानी कंपनी छत्तीसगढ़ में लगाएगी 100 करोड़ का प्लांट

बस्तर से जुड़े इन्वेस्टर, 987 करोड़ के निवेश का वादा, 2 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

अब सरकार को इन निवेश प्रस्ताव से उम्मीद : 

- ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी - 3,769 करोड़ का निवेश प्रस्ताव - 150 लोगों को रोजगार 
- आरती कोटेड स्टील - 315 करोड़ निवेश प्रस्ताव - 550 रोजगार 
- एसडीआरएम मेटैलिक्स प्राइवेट लिमिटेड - 195.75 करोड़ का निवेश प्रस्ताव - 492 रोजगार 
- आरएसएलडी बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड - 200 करोड़ का निवेश प्रस्ताव - 213 रोजगार  
- जे.के. लक्ष्मी सीमेंट - 1816.5 करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव - 110 रोजगार   

पर्यटन क्षेत्र में इनसे उम्मीद : 

-मार्स विवान प्राइवेट लिमिटेड - 217 कमरों वाले होटल के लिए  220 करोड़ निवेश - 522 लोगों को रोजगार  

-हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, तेलंगाना द्वारा वेलनेस रिसॉर्ट एवं शिक्षा केंद्र हेतु  200 करोड़ निवेश

-विद्या इन, जशपुर द्वारा 52 कमरों के होटल हेतु  25 करोड़ निवेश

-पीएसए रिज़ॉर्ट, जगदलपुर द्वारा 150 कमरों के एडवेंचर होटल एवं रिसॉर्ट हेतु 60 करोड़ निवेश - 200 लोगों को रोजगार 

इन कंपनियों ने निवेश के लिए हामी भरी है। अब सरकार को इंतजार है इनके उद्योग लगाने का। सरकार को उम्मीद है कि ये कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश करेंगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ Raipur निवेश इन्वेस्टर कनेक्ट
Advertisment