रायपुर. छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बताया गया है कि वन विकास निगम की टीम रेत चोरी रोकने गई थी।
रेत माफिया ने सरकारी अमले को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। हमले में घायल हुए कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेत माफिया वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
हमले में एक अफसर का सिर फूट
जानकारी के अनुसार वन विकास निगम को मुखबिर से एक सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि डालामौहा गांव के कुदूर झोरी नाला से रेत निकाली जा रही है। इस पर वन विकास निगम की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीओपी पंकज पटेल के अनुसार अवैध रेत खनन को रोकने का प्रयास करने पर 15 से 20 लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में खुली प्रमोशन की पोल
इस मामले पर शासकीय कार्य बाधा डालने और शासकीय सेवकों से मारपीट तथा जान से मारने का प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से इन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेत माफिया ने वन विकास निगम की टीम को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी। बताया जा रहा है कि हमले में एक अफसर का सिर फूट गया है। हमले में घायल अमले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें