RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी सट्टा काराबोर जोरों पर है। रायपुर में सटोरिए और सूदखोरों द्वारा शख्स से धोखाधड़ी करने का मामला सामने है। यहां सटोरिए और सूदखोरों ने एक व्यक्ति की मजबूरी का फायदा उठाकर उसे उधारी में पैसे दिए। उसके बदले में उसके डॉक्यूमेंट ले लिए और बगैर बताए बैंक में उसका अकाउंट खुलवा दिया, फिर उसके खाते से सट्टेबाजी के पैसे का ट्रांजेक्शन करने लगे। मामले में सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने शत्रुघ्न लाल जायसवाल ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करते FIR दर्ज करवाई है। शत्रुघ्न लाल जायसवाल ने बताया कि वह हर्ष रेजिडेंसी देवपुरी में रहता है। तीन साल पहले एक मकान को बेचने के सिलसिले में उसकी मुलाकात निखिल आहूजा नाम के व्यक्ति से हुई थी, जिसके बाद उसे एक दो-बार पैसे की जरूरत पड़ी। उसने निखिल से उधारी में पैसे लेकर उसे वापस लौटा दिया।
उधारी में रुपए देने के बदले लिए डॉक्यूमेंट
पीड़ित शत्रुघ्न लाल ने आगे बताया कि 3 महीने पहले उसे एक बार फिर रुपयों की जरूरत पड़ी तो निखिल आहूजा से संपर्क किया, जिसके बाद निखिल ने 5 हजार रुपए उधार देने के बदले आधार कार्ड, पैन कार्ड और पास-पोर्ट साइज की दो फोटो जैसे कई जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी ले लिए। इसके बाद गुमराह करके अपने साथ लाए बैंक में खाता खोलने वाले फॉर्म पर कई जगह पर साइन करवा लिए। इसके साथ ही निखिल ने 5 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 23 मई को पीड़ित को पता चला की निखिल आहूजा ने उसके नाम का बैंक खाता खोला है और सट्टे के कारोबार में लेन-देन कर खाते का दुरुपयोग कर रहा है, जिसके बाद पीड़ित ने न्यू राजेन्द्र नगर पहुंच कर मामले में शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराई।
आरोपियों से 107 बैंक पासबुक और 7 मोबाइल जब्त
इस मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सट्टा में पैसों को बैंक खाते से लेन-देन का काम संजय जसवानी और सुनील कुशवाहा के साथ मिलकर करता था। जिसके बाद पुलिस ने दो और आरोपी संजय जसवानी और सुनील कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 107 बैंक पासबुक, 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए है। साथ ही इनके खातों से करीब एक करोड़ रुपए के लेनदेन की जानकारी सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
thesootr links
रायपुर में धोखाधड़ी का मामला, रायपुर क्राइम न्यूज, धोखाधड़ी कर खोला बैंक खाता, छत्तीसगढ़ न्यूज, Fraud case in Raipur, Raipur Crime News, Bank account opened fraudulently, Chhattisgarh News