खनन से तरक्की की राह पर छत्तीसगढ़, नई खनन परियोजनाओं से प्रदेश को मिलेगा बूस्टअप

छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधनों की अपार संपत्ति है, जिसमें कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट, चूना पत्थर, लीथियम और यूरेनियम जैसे बहुमूल्य खनिज शामिल हैं। राज्य सरकार ने खनन क्षेत्र में पारदर्शिता, विकास और रोजगार बढ़ाने के लिए ई-नीलामी और आधुनिक तकनीकें अपनाई हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
chhattisgarh khanan pariyojna
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की धरती के नीचे दबा खजाना अब पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल रहा है। कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट, चूना पत्थर से लेकर अब लीथियम और यूरेनियम जैसे बहुमूल्य खनिजों की खोज और ई-नीलामी के जरिए राज्य सरकार ने खनन को पारदर्शिता, विकास और रोजगार का जरिया बना दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने एक तरफ जहां पारंपरिक खनन को वैज्ञानिक और पर्यावरण-संवेदनशील बनाया है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक तकनीकों और ई-गवर्नेंस से इस क्षेत्र में तेजी से बदलाव लाया है।

छत्तीसगढ़ देश के उन चुनिंदा राज्यों में है, जहां 28 से ज्यादा खनिज मिलते हैं। इनमें कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर, डोलोमाइट, टिन, बॉक्साइट, कोबाल्ट, लीथियम और रेयर अर्थ मेटल्स जैसे महत्वपूर्ण खनिज शामिल हैं।

यहां बलौदाबाजार, सूरजपुर और बलरामपुर जैसे जिलों में चूना पत्थर के 200 मिलियन टन से ज्यादा भंडार मौजूद हैं। औसतन इनमें 42 प्रतिशत से ज्यादा कैल्शियम ऑक्साइड की मात्रा पाई गई है, जो उद्योगों के लिए बेहद उपयोगी है।

13270/2
Photograph: (RO 13270/2)

लीथियम ब्लॉक की नीलामी 

छत्तीसगढ़ को देश का पहला राज्य बनने का गौरव मिला है, जहां लीथियम ब्लॉक की सफल ई-नीलामी हुई। कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक को 76 प्रतिशत प्रीमियम पर इसे एक निजी कंपनी को आवंटित किया गया है।

छत्तीसगढ़ : देश में पहली बार खनिज लिथियम ब्लॉक की सफलतापूर्वक नीलामी ~ The  IndustrialPunch

लीथियम जैसे खनिज आज इलेक्ट्रिक वाहनों, मोबाइल बैटरियों और रक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि सरकार ने इसे भविष्य के खनिजों की सूची में शामिल किया है।

राजस्व में जबरदस्त बढ़ोतरी 

खनन से मिलने वाला राजस्व छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है। प्रदेश बनने के बाद जहां खनिज आय सीमित थी, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

खनिज क्षेत्र में पारदर्शिता और नवाचार का नया अध्याय : खनिज प्रबंधन में  डिजिटल युग की नई शुरुआत

साल 2024-25 के सिर्फ 11 महीनों में ही राज्य को 11,581 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। यह पैसा अब सीधे स्कूल, अस्पताल, सड़कों और पानी की योजनाओं में इस्तेमाल हो रहा है। 

RO 13270/2 

खनन से जुड़े नए शोध व खोज

साय सरकार ने अब तक 51 से ज्यादा खनिज ब्लॉक नीलाम किए हैं। 13 नई परियोजनाओं में खोज का काम चल रहा है। इसमें चूना पत्थर (283 मिलियन टन), लौह अयस्क (67 मिलियन टन), और बॉक्साइट (3 लाख टन) का अनुमानित भंडार पाया गया है।

Consultancy's thorough review process adds to extensive service offering  for mines

सूरजपुर जिले के जाजावल क्षेत्र में यूरेनियम की खोज के लिए भी प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। मैंगनीज, स्वर्ण, ग्रेफाइट, ग्लूकोनाइट जैसे खनिजों की खोज का काम भी चल रहा है।

क्रिटिकल मिनरल मिशन में बड़ी हिस्सेदारी

जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने ‘क्रिटिकल मिनरल मिशन’ की घोषणा की है। इसके तहत छत्तीसगढ़ ने भी तेजी से कदम बढ़ाया है। प्रदेश में 56 खनिज खोज परियोजनाओं में से 31 परियोजनाएं ऐसे खनिजों पर केंद्रित हैं, जो आर्थिक और सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं।

वहीं, सरगुजा जिले की PEKB कोल माइंस देश की पहली ऐसी खदान बन गई है, जहां 9 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर खदान को 100% बिजली आत्मनिर्भर बना दिया गया है। यह खनन और हरित ऊर्जा का बेहतरीन मेल है, जिसकी देशभर में सराहना हो रही है।

DMF फंड से 1 लाख से ज्यादा विकास कार्य

खनन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान न्यास) का फंड बड़ी भूमिका निभा रहा है।

अब तक 16,506 करोड़ रुपये की लागत से 1,01,313 विकास कार्यों को मंजूरी मिली है, इनमें से 70,318 काम पूरे भी हो चुके हैं। अकेले 2024-25 में 1,673 करोड़ रुपए मिले हैं, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और रोजगार से जुड़े 9,362 कार्यों को मंजूरी दी गई है।

इस उत्कृष्ट काम के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। नई दिल्ली में आयोजित नेशनल डीएमएफ वर्कशॉप में छत्तीसगढ़ के सचिव को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

खनन में टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता की नई मिसाल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने खनन में टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता की नई मिसाल कायम की है। ई-नीलामी से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है।

Antofagasta's half-year profit up on strong copper prices - MINING.COM

सेटेलाइट इमेजरी और डिजिटल सर्विलियंस सिस्टम के जरिए अवैध खनन पर सख्त नजर रखी जा रही है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खदान संचालकों को स्टार रेटिंग से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अब जल्द ही राज्य में राज्य अन्वेषण ट्रस्ट की स्थापना की जा रही है, जो खनिज खोज को और वैज्ञानिक और योजनाबद्ध बनाएगा।
RO 13257/3