रायपुर में आज से नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग: 9 साल की ऐलिना से लेकर देशभर के राइडर्स दिखाएंगे स्पीड और स्टंट का कमाल

रायपुर का आउटडोर स्टेडियम इस बार बनेगा रोमांच का ट्रैक- जब देशभर के राइडर्स हवा में उड़ते हुए दिखाएंगे स्पीड और स्टंट का अनोखा जलवा। फ्रीस्टाइल मोटोक्रॉस से लेकर बच्चों की रेस तक, सब कुछ तैयार है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
chhattisgarh-national-supercross-bike-racing-2025-raipur-outdoor-stadium the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस बार रोमांच और स्पीड का केंद्र बनने जा रही है। छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 नवंबर 2025 को बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। देश भर से लगभग 115 प्रोफेशनल राइडर्स यहां हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 50 स्थानीय राइडर्स भी अपने प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं।

इस प्रतियोगिता की थीम है - “Safe Racing – Safe Riding – Safe Driving”
यानि रोमांच के साथ सुरक्षा पर भी खास फोकस रहेगा।

देशभर के राइडर्स रायपुर में होंगे आमने-सामने

छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल दीपक ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से प्रोफेशनल राइडर्स की टीमें 7 नवंबर तक रायपुर पहुंच जाएंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के राइडर्स पाटन स्थित ट्रैक पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। इनमें से श्रेष्ठ राइडर्स का चयन कर उन्हें मुख्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... KTM रेसिंग बाइक पर सवार इस जोड़ी को देख भड़के लोग, हुई अजीबोगरीब कमेंट्स की बरसात

ये खबर भी पढ़ें... 15-20 लग्जरी कारों का काफिला सड़कों पर दौड़ा,NH पर जाम लगाकर स्टंटबाजी,18 रईसजादे गिरफ्तार

आउटडोर स्टेडियम बना सुपरक्रॉस एरीना

एसोसिएशन के महासचिव अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम के पूरे मैदान को सुपरक्रॉस रेसिंग के लिए समतल कर विशेष जंपिंग ट्रैक तैयार किया गया है। इसकी ऊंचाई लगभग 3 से 5 फीट रखी गई है। राइडर्स को यहां स्पीड के साथ कंट्रोल और बाधाओं का सामना करना होगा, जिसके लिए तकनीकी टीम ने अलग से विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

इसके अलावा, दर्शकों के लिए सबसे आकर्षक हिस्सा होगा “फ्री-स्टाइल मोटोक्रॉस”, जिसमें 13 फीट ऊंचा हर्डल ट्रैक तैयार किया गया है। इस पर राइडर्स हवा में जंप और स्टंट करते नजर आएंगे।

बच्चों की एंट्री भी बनेगी आकर्षण

इस प्रतियोगिता (Raipur Bike Racing) में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को भी प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा। उन्हें सुरक्षा जांच और सभी मानकों के पालन के बाद ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इस स्पर्धा का मुख्य आकर्षण होगी देश की सबसे कम उम्र की राइडर “ऐलिना मंसूर”, जिन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतिहास रचा था। अब 14 वर्ष की ऐलिना फिर से रायपुर ट्रैक पर अपनी स्पीड दिखाने आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए ट्रेड टेस्ट शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से होगी परीक्षा

ये खबर भी पढ़ें... बिजली बिल आधा करो, करप्शन खत्म करो... राज्योत्सव में पुलिस पंडाल बना जनता की आवाज का मंच, सरकार को सीधा संदेश

यामाहा, टीवीएस, होंडा जैसी कंपनियों के राइडर्स भी आएंगे

इस नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में यामाहा, टीवीएस और होंडा जैसी प्रमुख मोटरस्पोर्ट कंपनियों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। इनकी टीम 8 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेगी। यह प्रतियोगिता नेशनल सुपरक्रॉस रूल्स के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें सुरक्षा के सभी मानक तय किए गए हैं- जैसे राइडर्स गियर, मेडिकल टीम, सेफ्टी बैरियर्स और ट्रैक सुपरविजन।

रोमांच और सुरक्षा दोनों पर बराबर जोर

रायपुर में बाइक रेसिंग प्रतियोगिता न केवल राज्य के युवाओं को मोटरस्पोर्ट्स की ओर आकर्षित करेगी, बल्कि सेफ राइडिंग कल्चर को भी बढ़ावा देगी। आयोजन समिति का कहना है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना है कि - “स्पीड जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है सुरक्षा।”

छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग रायपुर में बाइक रेसिंग Raipur Bike Racing
Advertisment