/sootr/media/media_files/2025/09/30/cg-cs-vikash-sheel-action-2025-09-30-19-24-05.jpg)
Photograph: (The Sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव IAS विकास शील ने प्रदेश के 13वें मुख सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। कैबिनेट बैठक में सरकार में अमिताभ जैन को विदाई दी और विकासशील का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद नए CS विकासशील ने द सूत्र को बताया कि छत्तीसगढ़ विजन 2047 को पूरा करना उनके लिए एक बड़ा लक्ष्य है।
इस दौरान उन्होंने उन तमाम अधिकारियों को भी चेतावनी दी जिनके नाम पूर्व के किसी विवाद का भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं नए की विकासशील ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर उनकी नजर है अगर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी गड़बड़ी करते पाया गया तो उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी उनका इशारा आईएएस अधिकारियों पर भी था।
ये भी पढ़ें... रेणु पिल्लई और सुब्रत साहू को मंत्रालय से किया गया बाहर, विकास शील के CS बनते ही बदलाव
30 साल के अनुभव का जिक्र...
द सूत्र से बात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव ने बताया कि मेरे 30 साल राज्य और केंद्र में कार्य करने का अनुभव मिला है। अब उसके आधार पर ही राज्य के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा जिससे छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के बिरनपुर केस में CBI ने पेश की चार्जशीट,जानिए कैसे बच्चों की लड़ाई बदली ट्रिपल मर्डर में
ईडी सीबीआई संबंधित मामले पर भी बोले
ईडी सीबीआई और जांच एजेंसियों द्वारा IAS अधिकारियों पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि राज्य में कुछ ऐसे हालत बने हैं जिसको लेकर बेहतर तरीके से अधिकारियों को काम करने की जरूरत है। जो भी अधिकारियों की गड़बड़ियां पाई जाएंगी उनपर कार्रवाई की जाएगी।। इससे उम्मीद लग जा रहा है कि पूर्व में जिन IAS, IPS और IFS अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है उनकी जांच में तेजी आएगी इसके साथ ही प्रशासनिक कसावट में भी बड़ी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें... साय कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों और दिव्यांगों के लिए महत्वपूर्ण फैसले