Chhattisgarh Open School Released 10th-12th Results : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि यह ओपन स्कूल ने मुख्य परीक्षा का दूसरा अवसर दिया था। ओपन स्कूल ने 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा पहले अप्रैल में हुई तो दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ के 297 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं... कैसे पढ़ाई करेंगे बच्चे
ओपन परीक्षा में 10वीं के 73% फेल
दसवीं में 27.65 और बारहवीं में 45.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि, ओपन परीक्षा में 10वीं कक्षा के 73% फेल हो गए हैं। वहीं 12वीं कक्षा के 45% छात्र फेल हो गए हैं।
कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 15687 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 14673 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 8302 बालक 6371 बालिकाएं थीं। 1642 विद्यार्थी आरटीडी के तहत शामिल हुए। 2 बच्चों का परिणाम रोका गया है।
परीक्षा 5926 विद्यार्थी मतलब 45.48 फीसदी बच्चे पास हुए। इनमें 1144 फर्स्ट डिवीजन, 2131 सेकेंड डिवीजन, 2496 थर्ड डिवीजन में पास में रहे।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें