छत्तीसगढ़ में ब्लैक में बिके पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पास , मचा हंगामा
अधिकांश श्रद्धालुओं को इस बात का अनुमान नहीं था कि उनसे दो हजार रुपए मांगे जाएंगे। कुछ श्रद्धालु तो परिवार के साथ आए थे। ऐसे में उनके लिए पास खरीदना संभव नहीं था। परेशान होकर श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया।
रायपुर. शिव महापुराण की कथा कहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पास ब्लैक में बिकने की बात सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया था। यहां कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं को दो- दो हजार रुपए में पास दिए गए। अचानक से कथा के पास के लिए दो हजार रुपए मांगे जाने पर श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया।
श्रद्धालुओं को अनुमान ही नहीं था कि ऐसा होगा
राजनांदगांव में ऑडिटोरियम में पांच दिवसीय शिवमहापुराण का आयोजन किया गया था। प्रदीप मिश्रा की कथा मंगलवार को समाप्त हो गई। आयोजन के अंतिम दिन की कथा को सुनने के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु राजनांदगांव आए थे।
श्रद्धालुओं को बताया गया कि कथा के लिए रानी सागर स्थित रेस्ट हाउस में पास दिए जा रहे हैं। यह पीडब्ल्यूडी का सरकारी रेस्ट हाउस है। श्रद्धालु जब रेस्ट हाउस पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि पास के लिए दो हजार रुपए देने होंगे।
अधिकांश श्रद्धालुओं को इस बात का अनुमान नहीं था कि उनसे दो हजार रुपए मांगे जाएंगे। कुछ श्रद्धालु तो परिवार के साथ आए थे। ऐसे में उनके लिए पास खरीदना संभव नहीं था। परेशान होकर श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक का कहना है कि पास बेचे जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस मामले में कथा के आयोजकों ने चुप्पी साध रखी है।