Chhattisgarh : किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी , एसडीएम ने किया निलंबित

छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब रायगढ़ में किसान से रिश्वत लेने के मामले में महिला पटवारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एसडीएम ने पटवारी को निलंबित किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh Raigarh bribe taking woman Patwari suspended
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों के खिलाफ जारी कार्रवाई के बाद भी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसे जब जहां मौका मिलता है, वह पक्षकार से रिश्वत ले लेता है। ताजा मामला रायगढ़ जिले से सामने आया है। यहां एक महिला पटवारी का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद किसान ने वीडियो बनवाया है। अब मामले में एसडीएम ने जांच के बाद महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है।

महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो में हलका पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही हैं। जिसमें बलिराम पटेल नामक किसान भी है। दोनों के बीच बातचीत से पता चलता है कि किसान की भूमि से संबंधित कोई काम है। पटवारी पहले ही खर्चा देने की बात कहती है। इसके बाद आखिर में दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है। पटवारी सुलोचना साव काम के एवज में और रुपए की मांग करती हैं। और मिले रूपए को कम बताती है। इस वीडियो के सामने आते ही पटवारियों में हड़कंप मच गया है।

THE SOOTR

ये खबर भी पढ़ें... MP में भगवान राम और कृष्ण को पढ़ाए जाने पर सियासत , दिग्विजय सिंह बोले- जीसस और मोहम्मद पर शिक्षा क्यों नहीं?

जांच के बाद एसडीएम ने की कार्रवाई

अब मामले में रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने सख्त तेवर दिखाते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है। मामले में एसडीएम ने पहले पटवारी के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए थे।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : एसीबी की बड़ी कार्रवाई , एसडीएम सहित 4 लोग 50 हजार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार , इसलिए मांगी थी घूस

रायगढ़ में महिला पटवारी सस्पेंड, रिश्वत, पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, पटवारी सुलोचना साव निलंबित, रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी, छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ न्यूज रिश्वत रायगढ़ में महिला पटवारी सस्पेंड पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद पटवारी सुलोचना साव निलंबित रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी