छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव तैनात , योजनाओं और विकास कामों पर पैनी नजर

छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने सभी जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। ये प्रभारी सचिव योजनाओं और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। जानें किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
Chhattisgarh Raipur appointed secretary in charge in 33 districts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR.  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश में सुशासन लाने के लिए सांय सांय आगे बढ़ रहे हैं। विकास कामों की मॉनिटरिंग के लिए सीएम ने सभी जिलों में बड़े अफसरों की तैनाती कर दी है। ये अफसर जिलों के विकास कामों पर पैनी नजर रखेंगे साथ ही ये मानीटरिंग भी करेंगे किस सरकार की योजनाएं जरुरतमंदों तक पहुंच रही हैं या नहीं।

मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। राज्य के सभी 33 जिलों के लिए अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संचालक, विशेष सचिव को जिले का प्रभार दिया गया है। संबंधित जिले के प्रभारी सचिव, जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग करेंगे, ताकि विकास कार्यों को गति दी जा सके। प्रभारी सचिव अपने दौरे के संबंध में एक रिपोर्ट हर महीने मुख्य सचिव को देंगे।

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त जारी , 70 लाख महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर , जल्द चेक करें अपना खाता

किसको मिली किस जिले की जिम्मेदारी

सामान्य प्रशासन विभाग की जानकारी के अनुसार एसीएस रेणु जी पिल्ले को धमतरी जिला का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार एसीएस सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा को बस्तर, मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर जिला, प्रमुख सचिव निहारिका बारिक को रायपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। 

प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को जांजगीर चांपा, सचिव शहला निगार को महासमुंद, डॉ. कमलप्रीत सिंह को रायगढ़, परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा, अविनाश चंपावत को राजनांदगांव, प्रसन्ना आर. को कबीरधाम, अम्बलगन पी. को जशपुर, अलरमेलमंगई डी. को कोरबा, एस. प्रकाश को कोरिया, नीलम नामदेव एक्का को सारंगढ़-बिलाईगढ़, अंकित आनंद को बालोद, डॉ. सीआर प्रसन्ना को बेमेतरा, भुवनेश यादव को सूरजपुर, सचिव एस. भारतीदासन को मुंगेली जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Chhattisgarh Raipur appointed secretary in charge in 33 districts

सचिव शम्मी आबिदी को कांकेर,  हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद, मोहम्मद कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही, यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज,  नरेन्द्र दुग्गा को सुकमा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  भीम सिंह को कोण्डागांव, संचालक (कोष एवं लेखा) महादेव कावरे को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, विशेष सचिव किरण कौशल को दंतेवाड़ा, संचालक  सौरभ कुमार को सक्ती, संचालक सुनील कुमार जैन को सरगुजा, विशेष सचिव  जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, विशेष सचिव  सारांश मित्तर को बीजापुर और विशेष सचिव  राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर, विशेष सचिव रमेश कुमार शर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया।

Chhattisgarh Raipur appointed secretary in charge in 33 districts 1

ये खबर भी पढ़ें.. Jagannath Rath Yatra 2024 : कब शुरू हो रही है जगन्नाथ यात्रा? , जानें भगवान जगन्नाथ मंदिर के महाप्रसाद से जुड़ी पौराणिक कथा

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रायपुर न्यूज CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त छत्तीसगढ़ में सुशासन