रायपुर. यदि सबकुछ ठीक रहा तो रायपुर से दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो चलाई जा सकेगी। इसके लिए रायपुर निगम और रूस के बीच MoU हुआ है। रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और रशिया ट्रासपोर्ट मिनिस्टर ने इस पर साइन किया है। मेयर रूस के मॉस्को में आयोजित इंटरनेशल ट्रांसपोर्ट मीट में भाग लेने गए हैं। उनका कहना है कि जल्द ही रूस के एक्सपर्ट रायपुर आएंगे। ज्वॉइंट वेंचर में यह काम किया जाएगा।
रशियन टीम स्काई-वॉक को भी देखेगी
मेयर एजाज ढेबर का कहना है कि रायपुर में अधूरे पड़े स्काई-वॉक को भी रशिया की टीम देखेगी। इसका उपयोग लाइट मेट्रो के लिए किए जाने की संभावना भी तलाशी जाएगी।
रूस में बेट्री से चलती है लाइट मेट्रो
रूस में लाइट मेट्रो बैटरी से संचालित होती हैं। इनमें 8 बोगियां होती हैं। सड़कों पर पिलर लगाकर उस पर हल्की पटरियां बिछाई जाती हैं। यह ट्रेन एलिवेटेड रूट पर चलती है। मतलब कि ऊपर से नीचे की ओर लटकी हुई होती हैं। ट्रेन में एक बार में 1 हजार से अधिक लोग बैठ पाते हैं। रायपुर में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर लाइट मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट का अनुमानित बजट 500 करोड़ रुपए तक हो सकता है।