कमांडो दिखाएंगे... ऐसे होती है सर्जिकल स्ट्राइक , दो दिन रायपुर में देखने को मिलेगा सेना का दम

यह छत्तीसगढ़ में होने वाला अनोखा आयोजन है। इसमें आम जनता को सेना के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Raipur Know Your Army Program the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. इंडियन आर्मी सर्जिकल स्ट्राइक कैसे करती है। स्पेशल ऑपरेशन को कैसे अंजाम दिया जाता है, ये सब बताया जाएगा छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर  में।

यहां इंडियन आर्मी एक स्पेशल कार्यक्रम करने जा रही है। नो योर आर्मी कार्यक्रम के तहत रायपुर में भारतीय सेना के टैंक और हेलीकॉप्टर से कमांडोज जंप लगाते हुए दिखाई देंगे। सेना का यह कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में होगा।

दो दिन चलेगा कार्यक्रम

जिला प्रशासन और इंडियन आर्मी 5 व 6 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसका नाम है नो योर आर्मी। इसमें भारतीय सेना के बारे में युवाओं को आम नागरिकों को जानने का मौका मिलेगा।

इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर डॉ गौरव सिंह और छत्तीसगढ़, ओडिशा आर्मी हेडक्वार्टर के अफसरों ने साइंस कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को सभी तैयारियां समय सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में खुली प्रमोशन की पोल

सेना के हथियार और उपकरण दिखाए जाएंगे

यह छत्तीसगढ़ में होने वाला अनोखा आयोजन है। इसमें आम जनता को सेना के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को इसे दिखाने की व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर भारतीय सेना के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन होगा।

इनमें की टैंक्स, इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स, आर्टिलरी गन्स और एयर डिफेन्स गन्स दिखाई जाएंगी। कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन 5 अक्टूबर की शाम सेना के बैंड द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में एक भव्य म्यूजिकल शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें जबलपुर और वाराणसी से आए मिलिट्री बैंड्स शामिल होंगे।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें



CG News इंडियन आर्मी सर्जिकल स्ट्राइक न्यूज surgical strike सर्जिकल स्ट्राइक Know Your Army Program Know Your Army Program Raipur Chhattisgarh