रायपुर में मच्छर काट रहे हों तो टोल फ्री नंबर पर करें कॉल , कंट्रोल रूम भी बनेगा

नगर निगम की ओर से तय की गई शर्तों में बताया गया है कि मच्छरों से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। प्राइवेट एजेंसी की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhattisgarh Raipur Mosquito Eradication Program the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मच्छरों ने शहरवासियों को त्रस्त कर रखा है। लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने नगर निगम ने एजेंसी नियुक्त की है। इस संबंध में लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। एजेंसी की जिम्मेदारी होगी कि वो राजधानी के 70 वार्डों में लोगों को मच्छरों से निजात दिलाए।

3 महीने में 1 करोड़ से ज्यादा होगा खर्च

राजधानी में मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से दुर्ग की शिवांगी एजेंसी को नियुक्त किया गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस एजेंसी को तीन महीने का समय दिया जाएगा। मच्छर उन्मूलन के लिए नगर निगम की ओर से 1 करोड़ 24 लाख रुपए का बजट रखा गया है। एजेंसी की ओर से सबसे पहले उन क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा, जहां पर मच्छरों के प्रकोप की सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं। 

100 कर्मचारी रखने होंगे

नगर निगम की ओर से तय की गई शर्तों में बताया गया है कि एजेंसी को 100 कर्मचारी रखने होंगे। इनकी नियुक्ति वार्डवार की जाएगी। बताया जा रहा है कि एजेंसी की ओर से मच्छरों से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। एजेंसी की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। इस पर रायपुरवासी मच्छरों से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। 

रायपुर नगर निगम रायपुर मच्छर प्रकोप रायपुर मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम Raipur Mosquito Eradication Program Raipur mosquito outbreak रायपुर मच्छर हेल्पलाइन नंबर Raipur Mosquito Helpline Number