RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक महिला ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। बिल्डिंग ने नीचे महिला का शव देखने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
बिल्डिंग पर चढ़ी और कूद गई महिला
बताया जा रहा है कि महिला दौड़ते हुए तेजी से निर्माणाधीन बिल्डिंग के ऊपर चढ़ी और फिर वह वहां से कूद गई। सिर फटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी।
क्या है पूरा मामला
टिकरापारा पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम 41 वर्षीय शबनम परवीन है। वह बोरिया खुर्द की रहने वाली थी। RDA कॉलोनी ब्लॉक-H बोरिया खुर्द में बिल्डिंग का काम चल रहा है। आसपास लोग भी मौजूद थे, तभी दोपहर 12 बजे के करीब शबनम घर से तेजी से दौड़ते हुए बिल्डिंग की तरफ आई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बिल्डिंग के आसपास के कुछ लोग सड़क पर मौजूद थे। उन्होंने महिला को दौड़कर बिल्डिंग के ऊपर चढ़ते देखा। फिर कुछ ही मिनटों में महिला बिल्डिंग के आठवीं मंजिल पर पहुंच गई। वहां से छलांग लगा दी। जमीन पर नीचे गिरते ही उसका सिर बुरी तरह फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये खबर भी पढ़ें...गैंगस्टर अमित के घर पर चला बुलडोजर, भिलाई गोलीकांड के बाद से फरार
घरेलू विवाद में आत्महत्या की आशंका
लोगों का कहना है कि महिला अपने परिवार के साथ रहती थी। पुलिस को शक है कि महिला ने घरेलू विवाद के बाद जान दे दी है। हालांकि पुलिस महिला के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। इसके बाद ही आत्महत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... पीडीएस सिस्टम में लीकेज: एक रुपए वाला चावल 60 रुपए किलो में बिक रहा, पॉलिश के बाद लगता है ब्रांडेड
मामले की जांच में जुटी पुलिस
टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में घटना आत्महत्या की है। आसपास समेत परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आत्महत्या की वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
आत्महत्या, महिला ने की आत्महत्या, बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड, ,रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज