/sootr/media/media_files/vSIrE1vtjfgonUSekVwS.jpg)
Chhattisgarh PDS Rice Scam : छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां एक रुपए में बिकने वाले चावल को 60 रुपए किलो में बेचा जा रहा है। चावल को पॉलिश की मदद से ब्रांडेड में बदला जाता है। इसके बाद किराने की दुकान पर इसे 60 रुपए किलो तक बेचा जाता है। माना जा रहा है कि जिस चावल को लोग 50-60 रुपए में खरीद रहे हैं। यह चावल नकली भी हो सकता है।
चावल को बेचा हुआ बताकर करते हैं स्टॉक
दरअसल, प्रदेश में कुल 57.11 लाख बीपीएल और 9.44 लाख एपीएल कार्ड हैं। बीपीएल कार्डधारकों को 1 रुपए किलो के हिसाब से 35 किलो चावल की पात्रता है। वहीं, एपीएल को 10 रुपए के हिसाब से 15 किलो चावल की पात्रता है। इनमें से कई कार्डधारी चावल नहीं खरीदते हैं। ऐसे में उस बचे हुए चावल को बिका हुआ बताकर स्टॉक किया जाता है। इसके बाद इसे पॉलिश की मदद से चमकाया जाता है। इससे ये चावल ब्रांडेड में बदल जाता है।
ये खबर पढ़िए ...छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वूमेन को जापान से बुलावा, सीएम ने कहा सामान पैक कर लो
आधार लिंक के बाद भी लीकेज
पहले मैनुअल एंट्री होती थी। जो चावल नहीं लेता था, उसकी फर्जी एंट्री दिखाकर संचालक चावल गायब कर देते थे। इस पर लगाम लगाने के लिए कार्ड को आधार से लिंक इसके साथ थंब वेरीफिकेशन के बाद वितरण का सिस्टम शुरू किया गया।
अब आधार लिंक और थंब वेरिफिकेशन के बाद भी घोटाला सामने आ रहा है। दुकानदारों ने सीधे हितग्राहियों को पैसे देकर चावल गायब करने का खेल शुरू कर दिया। अगर थंब इंप्रेशन न मिले तो मैनुअल एंट्री का सिस्टम बनाकर इसे ऑपरेट करना शुरू कर दिया।
thesootr links पीडीएस सिस्टम में लीकेज
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक