आचार संहिता हटते ही होंगी सरकारी नियुक्तियां , 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ में जल्द ही 10 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकती है। चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आचार संहिता हटते कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Chhattisgarh  Recruitment

Chhattisgarh Recruitment Teachers government jobs

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh  Recruitment : छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में जल्द ही 10 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती ( Recruitment of Teachers ) हो सकती है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आचार संहिता हटते ही कई विभागों में भर्ती प्रोसेस शुरू की जाएगी। स्कूलों के साथ - साथ राजकीय विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भर्ती का रास्ता खुल सकता है। दरअसल, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के कारण कई महीनों से भर्ती नहीं की गई है। कई विभागों में लंबे समय से नियुक्तियां लंबित हैं।

स्कूलों में ज्यादा होगी भर्ती

आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश के कई विभागों में सरकारी नौकरियों ( government jobs ) के लिए लंबित प्रस्तावों की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सबसे अधिक भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में होंगी।

ये खबर भी पढ़ें...

कृषि विभाग में सीनियर रिसर्च फेलो समेत अन्य पदों पर भर्ती , 12वीं पास करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( Chhattisgarh Public Service Commission ) में भर्तियों के कई प्रस्ताव आने के बाद प्रक्रिया अटकी हुई है। इनमें प्रमुख रूप से कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती का मामला है। नियमों में कुछ बिन्दु ऐसे थे जिन पर आपत्ति की गई थी। हालांकि बाद में नियम संशोधन के चक्कर में यह भर्ती नहीं हुई थी।

595 प्रोफेसरों के पदों पर भर्ती

उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर पीएससी ने 595 प्रोफेसरों के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन भी मंगाए थे। सैकड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन भी किए। नियम में फेरबदल के चलते अब तक यह भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें...

Chhattisgarh : PCC चीफ दीपक बैज की गृह मंत्री को चिट्ठी, कहा- मुठभेड़ फर्जी नहीं तो जांच क्यों नहीं कराते

आदिवासी विकास विभाग के प्रस्ताव पर 13 मई 2023 को पीएससी ने 500 छात्रावास अधीक्षक पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। हालांकि बाद में इस परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल को मिली थी। यह भर्ती परीक्षा भी अटकी हुई है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

छत्तीसगढ़ Recruitment of Teachers शिक्षकों की भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग Chhattisgarh Public Service Commission Chhattisgarh