Chhattisgarh में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी , मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर , सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ में सेना का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। नारायणपुर और बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Chhattisgarh security forces encounter Naxalites 7 Naxalites killed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल ने सात नक्सलियों को मार गिराया है। सुबह 11 बजे के आसपास मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर और दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने नारायणपुर में दो नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। दंतेवाड़ा में 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार के साथ बरामद किए हैं। वहीं 10 से ज्यादा नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

नक्सलियों ने की फायरिंग, सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा

बताया जा रहा है कि नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ अभी भी रुक रुक कर जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

अब तक 7 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना स्थल से अब तक 7 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ में 10 से ज्यादा नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh Coal Scam : 27 मई तक EOW की रिमांड पर रानू साहू और सौम्या चौरसिया

सुरक्षाबल के नए कैंप खुलने से बौखलाए नक्सली

दरअसल, नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नया कैंप खोला है। सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के चलते पूरे इस क्षेत्र में नक्सली बैकफुट पर हैं। यह कैंप मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील और कोहकामेटा थाना क्षेत्र में स्थित है। जिससे नक्सलियों की मूवमेंट में रूकावट आई है। इसी वजह से नक्सली बैखलाए हुए हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान, सेना और नक्सलियों की बीच मुठभेड़, नारायणपुर मुठभेड़ न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Anti-Naxal campaign in Chhattisgarh, Encounter between army and Naxalites, Narayanpur encounter news, Chhattisgarh News

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान सेना और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ नारायणपुर मुठभेड़ न्यूज Anti-Naxal campaign in Chhattisgarh Encounter between army and Naxalites Narayanpur encounter news