CG Weather Update: 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, मैनपाट में जमी बर्फ; 7 शहरों का पारा 10°C से नीचे

छत्तीसगढ़ में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। मैनपाट में न्यूनतम तापमान 4°C से नीचे जाने के कारण ओस की बूँदें जमकर बर्फ में बदल गई हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-Weather Update-cold-wave-alert-17-districts the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई संभाग इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर इन चार संभागों में अगले दो दिनों तक कोल्ड वेव (शीतलहर) चलने का अलर्ट जारी किया है। ठंड का आलम यह है कि सात शहरों का तापमान 10°C से नीचे पहुंच गया है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Weather News: मैनपाट में पारा 4°C के नीचे, छत्तीसगढ़ के इन 17 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मुख्य शहरों में न्यूनतम तापमान

राज्य के प्रमुख 7 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा ठंड मैनपाट में पड़ी, जहां रात का पारा 4°C से नीचे चला गया, जिसके कारण ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदल गईं।

शहरन्यूनतम तापमान
मैनपाट4°C से नीचे
अंबिकापुर5.0°C
पेंड्रा8.6°C
जगदलपुर9.1°C
दुर्ग9.0°C
राजनांदगांव9.5°C
बिलासपुर10°C से नीचे

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर: तापमान 3-4 लुढ़का, अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा!

cg weather
धर्मपानी की पहाड़ी का खूबसूरत सर्द नजारा

17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

अगले दो दिनों के लिए कुल 17 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को कड़ाके की ठंड के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई है।

  • सरगुजा संभाग: गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही (GPM), मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर।
  • दुर्ग/राजनांदगांव संभाग: कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद।
  • रायपुर/बिलासपुर संभाग: रायपुर, कोरबा।

CG Weather Update
मैनपाट में जमी बर्फ

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ का मौसम: आज शीतलहर की चपेट में चार संभाग; रायपुर में पारा 12°C के करीब, मैनपाट में जमी बर्फ

रायपुर में अलाव का इंतजाम

शीतलहर के असर को देखते हुए रायपुर नगर निगम ने आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। 12 से अधिक स्थानों पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए गए हैं। मेयर मीनल चौबे और कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नरों और हेल्थ अधिकारियों को रात में फील्ड में रहकर अलाव के इंतजाम की निगरानी करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग ने अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से बढ़ने वाले स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा है। शीतलहर के दौरान केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें। बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे शीतलहर का अलर्ट जारी, रायपुर में रात भर जलेगा अलाव

सर्द मौसम के नजारे

मैनपाट में पैरावट (पुआल के ढेर) में ओस की बूंदें जमने से वे बर्फ में बदल गई हैं। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ, दो दिन पहले अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर घना कोहरा देखा गया था। GPM जिला में मध्यप्रदेश बॉर्डर से सटे धर्मपानी की पहाड़ी का खूबसूरत सर्द नजारा देखने को मिल रहा है। पेंड्रा में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट cg Weather News CG Weather Update मैनपाट छत्तीसगढ़ का मौसम छत्तीसगढ़ में शीतलहर 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Advertisment