CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक घटी, शीतलहर का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। सरगुजा संभाग में विजिबिलिटी 20 मीटर तक घट गई है। मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, वहीं ठंड का असर स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-weather-update-cold-wave-dense-fog-alert the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सरगुजा संभाग से लेकर राजधानी रायपुर तक पूरा प्रदेश कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। आलम यह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय विजिबिलिटी घटकर महज 20 मीटर रह गई है।

रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में भी हालात कुछ ऐसे ही रहे। सरगुजा संभाग के कई हिस्सों में स्थिति और गंभीर रही। प्रतापपुर इलाके में सुबह के समय लोग सामने की चीजें भी मुश्किल से देख पा रहे थे।

मैनपाट में जमी बर्फ

सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में ठंड का असर और ज्यादा देखने को मिला। यहां पैरावट (घास-पत्तों) पर जमी ओस की बूंदें जमकर बर्फ जैसी हो गईं। वहीं अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बीते दिनों घना कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

पेंड्रा और GPM जिले के मध्यप्रदेश बॉर्डर से सटे धर्मपानी की पहाड़ियों में भी ठंड का असर साफ नजर आया। पेंड्रा में लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।

ये खबरें भी पढ़ें... 

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में 4 दिन बाद फिर गिरेगा पारा, इन जिलों में 10°C से नीचे पहुंचा तापमान

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट: 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, अगले 3 दिन में बढ़ेगा पारा, स्किन रोगियों की परेशानी बढ़ी

Chhattisgarh Weather
मैनपाट में जमी बर्फ

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप फिलहाल जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है।

कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका भी जताई गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।

स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा असर

ठंड बढ़ने का असर लोगों की सेहत पर भी साफ दिखने लगा है। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 300 से 350 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। इनमें ड्राई स्किन, एक्जिमा और सोरायसिस के मरीजों की संख्या ज्यादा है।

डर्मेटोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में त्वचा की ये समस्याएं आम हैं, लेकिन समय पर इलाज और सावधानी नहीं बरती गई तो परेशानी गंभीर हो सकती है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में शीतलहर कमजोर, लेकिन ठंड बरकरार; 4 दिनों बाद फिर गिरेगा पारा

CG Weather Update: अंबिकापुर में ठंड से एक व्यक्ति की मौत, आज 19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

नगर निगम ने शुरू कराए अलाव

शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए रायपुर नगर निगम ने आम लोगों को राहत देने के लिए शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। नगर निगम ने 12 से अधिक लोकेशन पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बेघर, राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।

मेयर मीनल चौबे और निगम कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नरों और जोन हेल्थ अधिकारियों को रात के समय फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय गर्म कपड़े, टोपी और मफलर का इस्तेमाल जरूर करें।

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट छत्तीसगढ़ मौसम cg Weather News CG Weather Update छत्तीसगढ़ में शीतलहर मैनपाट में जमी बर्फ
Advertisment