/sootr/media/media_files/2025/07/27/chhattisgarh-dantewada-naxal-operation-the-sootr-2025-07-27-14-58-51.jpg)
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सली शहीदी सप्ताह के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। CRPF और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कहचेनार के घने जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों की ओर से बनाए गए तीन स्मारकों को ध्वस्त कर दिया।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार के लिए अवसर, बालोद में संगवारी गुरुजी भर्ती शुरू
इनके स्मारक ध्वस्त
सुरक्षाबलों ने जिन स्मारकों को ध्यवस्त किया उनमें सीसीएम आनंद सुदर्शन करटम, प्लाटून 16 के डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन और महिला नक्सली लीडर सनिता के स्मारक शामिल हैं। यह सभी स्मारक नक्सलियों ने मारे गए अपने लीडरों की याद में बनाए गए थे।
नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता26 जुलाई को नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवानों को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर बड़ी सफलता हाथ लगी थी। बोडेन थाना क्षेत्र के घने छातापानी जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों ने डंप किए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किए थे। यह कार्रवाई संभावित बड़े नक्सली हमले की साजिश को नाकाम करने की दिशा में अहम है। |
पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर भरा बारिश का पानी, रायपुर से ही दिल्ली डायवर्ट हुई फ्लाइट
गश्त के दौरान मिली सफलता
CRPF और DVF (डिस्ट्रिक्ट वोलंटरी फोर्स) की संयुक्त टीम को जंगल में गश्त के दौरान यह बड़ी सफलता मिली। टीम ने मौके से एक देसी बंदूक, 24 गोलियां, बारूद, डेटोनेटर और नक्सल सामग्री जब्त हुई थी। शुरुआती जांच में संकेत मिले कि, नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया। इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि ओडिशा नुआपाड़ा के एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने की है।
पढ़ें: बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स में बनाएं अपना भविष्य, आज ही BSF Recruitment में करें अप्लाई
पढ़ें: Free Classified : ग्वालियर के हरगोविंदपुर में 4 BHK डुपलेक्स बिक्री के लिए उपलब्ध है
naxal operation, Anti Naxal operation, Anti Naxal operation in Chhattisgarh, naxali, CG News, Chhattisgarh News, dantewada, नक्सल ऑपरेशन, एंटी नक्सल ऑपरेशन, छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन, नक्सल ऑपरेशन बस्तर, सीजी न्यूज , छत्तीसगढ़ न्यूज