बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर भरा बारिश का पानी, रायपुर से ही दिल्ली डायवर्ट हुई फ्लाइट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद बिलासा एयरपोर्ट के रनवे में बारिश के कारण पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा। यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर बस से रवाना किया गया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bilaspur-airport-flight-diverted the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद बिलासा एयरपोर्ट के रनवे में  बारिश के कारण पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से दिल्ली-बिलासपुर फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा।

पढ़ें: PM मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ की बिल्हा महिलाओं की तारीफ, स्वच्छता के लिए 200 महिलाओं की प्रेरक पहल

यात्रा करनी पड़ी स्थगित

यात्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर बस से रवाना किया गया। वहीं  फ्लाइट बिना यात्रियों के दिल्ली वापस गई। एयरपोर्ट पर पानी भरतने और फ्लाइट के डायवर्ट होने की वजह से 40 से अधिक यात्रियों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। 

पढ़ें: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज मामले में 6 आरोपियों की जमानत खारिज, CBI की सख्त कार्रवाई

परेशान होते रहे यात्री

वहीं जिन यात्रियों को रायपुर में उतारा गया,  वो काफी देर तक परेशान होते रहे। इन यात्रियों को बस से बिलासपुर की ओर रवाना होना पड़ा। मिली बता दें कि एलाइंस एयर की फ्लाइट सुबह दिल्ली से उड़ान भरकर जबलपुर होते हुए 11:10 बजे बिलासपुर पहुंची। 

रनवे पर भरा बारिश का पानी

रवने पर भरा बारिश का पानी पिछली रात हुई भारी बारिश की वजह से बिलासपुर एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया। रवने पर पानी भरने की वजह से विमान को एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। ऐसे में पायलट विमान को रायपुर ले गया। 

पढ़ें: आरक्षक भर्ती परीक्षा: गाइडलाइन के बावजूद काले रंग के कपड़ों में एग्जाम देने पहुंचे छात्र, नहीं मिली एंट्री

खाली फ्लाइट वापस गई दिल्ली

रायपुर में दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर विमान में मौजूद 40 से अधिक यात्रियों को उतारकर फ्लाइट को वापस दिल्ली भेज दिया गया। रायपुर में उतरे यात्री अपनी निजी व्यवस्था से बिलासपुर पहुंचे। जबकि बिलासपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे यात्रियों को निराश होकर अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

Bilaspur Airport,  Bilaspur airport Chhattisgarh, waterlogging,  runways , Rain , CG News,  bilaspur news,  छत्तीसगढ़ का बिलासपुर एयरपोर्ट,  छत्तीसगढ़ में यात्रियों को परेशानी,  छत्तीसगढ़ न्यूज , सीजी न्यूज

पढ़ें: बिलासपुर में 1000 करोड़ की सरकारी जमीन पर मिशन अस्पताल का अवैध कब्जा, हाई कोर्ट ने दी बेदखली को मंजूरी

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज छत्तीसगढ़ में यात्रियों को परेशानी Bilaspur Airport बिलासपुर एयरपोर्ट Rain Bilaspur airport Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का बिलासपुर एयरपोर्ट waterlogging runways bilaspur news