/sootr/media/media_files/2025/07/27/raipur-liquor-inspector-recruitment-exam-issues-the-sootr-2025-07-27-13-59-31.jpg)
राजधानी रायपुर में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी एग्जाम नहीं दे पाए। सुबह 10 बजकर 30 मिनट के बाद एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया गया। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली और उनका पेपर छूट गया।
एग्जाम सेंटर पर कड़ी जांचएग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले कड़ी जांच की गई। इस दौरान डार्क कपड़ा पहने आई युवती को एंट्री नहीं दी गई। इसके साथ ही 2 मिनट देर से पहुंची कैंडिडेट बाहर खड़ी रहीं। सेंटर के बाहर स्टूडेंट से बेल्ट भी उतरवाए गए। साथ ही छात्राओं से काले रंग के कपड़े बदलवाने के साथ ही इस रंग का दुपट्टा भी उतरवाया गया।200 पद के लिए प्रदेश भर में 2 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। |
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगार के लिए अवसर, बालोद में संगवारी गुरुजी भर्ती शुरू
काले रंग के कपड़े, दुपट्टे बदलवाएपरीक्षार्थी ने बताया कि वो डार्क कलर का कपड़ा पहन कर आई थी जिस वजह से उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद उसने बाजार से एक नई शर्ट खरीदी। इसके बाद जब तक वह सेंटर वापस पहुंची, तब तक 10 बजकर 2 मिनट हो गए। जिसके बाद गेट बंद कर दिया गया और उसे अंदर इंट्री नहीं मिली। कुछ कैंडिडेट काले रंग के दुपट्टे और काले रंग के कपड़े में आए थे, जिसके बाद उनसे काले दुपट्टे उतरवाए गए और काले रंग का कपड़ा भी बदलवाया गया। |
परीक्षा की गाइड लाइन पहले ही तय थी
बिलासपुर में हाईटेक नकल का मामला आने के बाद व्यापमं ने अपने सभी परीक्षाओं को लेकर नियम कड़े कर दिए हैं। गाइड लाइन में बताया गया था कि एग्जाम सेंटर में जूते पहनकर आने पर प्रतिबंध है। परीक्षार्थियों को सिर्फ चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना भी जरूरी था।
एग्जाम सेंटर में लगाए जा रहे जैमर
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सभी सेंटर पर जैमर लगाए गए हैं। इसके साथ ही हर परीक्षार्थी की हैंड मेटल डिटेक्टर और तलाशी ली गई।
एग्जामिनेशन हॉल ये चीजें बैन
परीक्षा केंद्र पर केवल चप्पल पहनकर ही एंट्री मिलेगी।
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना जरूरी है।
मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर बैन
बेल्ट, पर्स, गहने (कान के आभूषण सहित) परीक्षा केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध है।
काले रंग के कपड़े पहनकर ना जाए।
इन दस्तावेज को ले जाना अनिवार्य
पढ़ें: तोमर बंधुओं पर कार्रवाई को लेकर बोले गृहमंत्री: 'विष्णु सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन चक्र भी'
recruitment exam, Liquor Inspector recruitment, Cheating, exam guideline, CG व्यापमं परीक्षा गाइडलाइन, छात्रों के कपड़े बदलवाए, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, CG News, Chhattisgarh News