तोमर बंधुओं पर कार्रवाई को लेकर बोले गृहमंत्री: 'विष्णु सरकार में सुशासन भी है और सुदर्शन चक्र भी'

फरार तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने उन सभी हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों को नसीहत दी है। जो, कार्यक्रमों में मंत्री-विधायकों, सांसदों के साथ फोटो खिंचवाकर वसूली और अवैध काम करते हैं।

author-image
VINAY VERMA
New Update
raipur-police-tomar-brothers-bulldozer-action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। फरार तोमर बंधुओं के ऑफिस पर बुलडोजर की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने उन सभी हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों को नसीहत दी है। जो, कार्यक्रमों में मंत्री-विधायकों, सांसदों के साथ फोटो खिंचवाकर वसूली और अवैध काम करते हैं। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "विष्णु सरकार में सुशासन है तो सुदर्शन चक्र भी"। 

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर, निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू

तस्वीर खींचने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता

 बता दें कि  पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि तोमर बंधु मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायकों और तमाम नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवाकर लोगों को धमकी देता था।

पढ़ें: तोमर बंधुओं ने 200 करोड़ रुपए का किया बैंक फ्रॉड, खुल रहा काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा

नहीं चली दादागिरी, ऑफिस निगम जमीदोंज

रायपुर नगर निगम ने फरार सूदखोर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के ऑफिस को जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि, रोहित तोमर ने अपनी पत्नी के नाम पर ऑफिस खोल रखा था और यहीं से सूदखोरी का काम करता था। बता दें कि, तोमर बंधुओं का घर और ऑफिस भट्ठागांव के साईं नगर में स्थित है। कार्रवाई में निगम के अलावा अतिरिक्त बल के साथ  3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम ने तोमर बंधुओं की तलाश तेज कर दी है।

पढ़ें: तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका खारिज... पिछले डेढ़ महीने से है फरार

 संपत्ति कुर्क की भी होगी कार्रवाई

रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों भाइयों पर सूदखोरी, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है। पुलिस लगातार दोनों भाइयों की तलाश में जुटी हुई है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की पत्नियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उहने भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कई समन के बाद भी अगर वे कोर्ट नहीं पहुंचते तो कोर्ट के आदेश पर जल्द सम्पत्ति कुर्क की भी कार्रवाई होगी।

 

बिना नक्शा हुआ था निर्माण
निगम के अनुसार तोमर बंधुओं ने इस ऑफिस के निर्माण के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली थी। इसलिए निगम की तरफ इसे अनाधिकृत निर्माण घोषित किया गया। इधर निगम की इस कार्रवाई को तोमर बंधुओ के किले को ढहाने की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। जल्द ही घर पर भी बड़ी कार्रवाई शुरू हो सकती है।

फरार हैं तोमर बंधु

धमकी और मारपीट की शिकायत के बाद रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर कार्रवाई से बचने गायब हो गए। मामला कोर्ट पहुंचा तो करीब 2 महीने कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने दोनों को फरार घोषित किया है। दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयो पर रायपुर पुलिस ने ईमान भी घोषित किया है।

पढ़ें: तोमर बंधु का पता बताओ और 5,000 रुपये का इनाम पाओ

तोमर बंधुओं के कारनामे, विष्णुदेव साय, अपराधी, रायपुर में सूदखोरी, रायपुर सूदखोरी मामला, Action on Tomar Brothers, Loan shark Tomar Brothers, vijay sharma, Vishnudev Sai, CG News, cg news in hindi , crime news ,  History-sheeter Tomar Brothers 

CG News Vishnudev Sai विष्णुदेव साय crime news अपराधी cg news in hindi सुशासन vijay sharma विजय शर्मा तोमर बंधुओं के कारनामे रायपुर में सूदखोरी रायपुर सूदखोरी मामला तोमर बंधु History-sheeter Tomar Brothers Loan shark Tomar Brothers Action on Tomar Brothers