/sootr/media/media_files/2025/07/24/tomar-brothers-anticipatory-bail-plea-rejected-absconding-since-one-half-month-2025-07-24-20-20-58.jpg)
सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दी। अब पुलिस के पास उसकी गिरफ्तारी का रास्ता खुल गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा है। रोहित तोमर पिछले डेढ़ महीने से फरार है और रायपुर के तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती थाना सहित जिले के अन्य थानों में 14 मामले दर्ज हैं।
ये खबर भी पढ़िए...तोमर की पत्नी खोलेगी काले धंधों के सारे राज... सूदखोरी से बनाई करोड़ों की संपत्ति
अकेले तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में करीब सात मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, जमीन कब्जा और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हर बार फरार हो गया। उसके खिलाफ गैंग गतिविधियों में शामिल होने और आपराधिक गिरोह को संचालित करने के आरोप भी जांच के घेरे में हैं।
तोमर बंधुओं को फरार घोषित किया गया
कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर वीरेंद्र और रोहित को फरार घोषित करते हुए उद्घोषणा जारी की है। दोनों को 18 अगस्त तक कोर्ट में हाजिर होने कहा है। अगर वे इस बार भी उपस्थित नहीं हुए तो पुलिस को कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की कार्रवाई करनी होगी।
जमानत याचिका खारिज- रोहित तोमर और उसके भाई वीरेंद्र तोमर की अग्रिम जमानत याचिका CBI कोर्ट ने खारिज कर दी है। 14 केस, 7 थानों में गंभीर आरोप- अकेले तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना में 7 केस दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, जमीन कब्जा, वसूली और धमकी के आरोप शामिल हैं। गिरफ्तारी के लिए इनाम और दबिश- पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है और कई बार दबिश के बावजूद रोहित फरार है। पत्नी पहले से जेल में बंद- रोहित की पत्नी भावना शुभकामना वेंचर्स की संचालक थी, जो तीन लाख की उधारी पर जगुआर कार रखकर 10 लाख की वसूली कर रही थी। कुर्की की तैयारी, कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम- कोर्ट ने दोनों भाइयों को 18 अगस्त तक पेश होने का आदेश दिया है। अनुपस्थित रहने पर कुर्की की कार्रवाई होगी। |
पत्नी की हुई थी गिरफ्तारी
रोहित सिंह तोमर की पत्नी अभी जेल में बंद है। भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने तीन लाख रुपये की उधारी देकर जगुआर कार गिरवी रखी। पीड़ित से पांच लाख वसूलने के बावजूद 10 लाख की मांग करती रही।
तोमर बंधुओं के कारनामे | तोमर बंधुओं पर इनाम घोषित | हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की पुलिस की तलाश तेज | तोमर ब्रदर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई | तोमर ब्रदर्स फरार | सूदखोर तोमर ब्रदर्स | हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧