/sootr/media/media_files/2025/07/16/tomar-wife-to-expose-illegal-business-earned-crores-through-usury-2025-07-16-11-24-36.jpg)
सूदखोरी के मामले में फरार तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी केस में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनपुट मिला था कि भावना तोमर, रोहित के संपर्क में है। रोहित तोमर और उसका भाई वीरेन्द्र तोमर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है।
3 लाख रुपए देकर जगुआर कार गिरवी रख ली
जानकारी के अनुसार, भावना तोमर शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालक थी। वह कंपनी के नाम से जमीन की खरीदी-बिक्री करती थी। उस पर आरोप है कि उसने 3 लाख रुपए की उधारी देकर एक पीड़ित की जगुआर कार गिरवी रख ली थी।
पीड़ित ने बताया कि उसने 5 लाख रुपए दे दिए हैं उसके बाद भी उससे 10 लाख रुपए वसूले जा रहे हैं। सूदखोरी के कारोबार में दोनों भाइयों ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई थी। छापे के दौरान पुलिस को कीमती जेवर, 37 लाख कैश समेत कई दस्तावेज मिले थे।
तोमर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई- रायपुर पुलिस ने सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग केस में फरार रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को गिरफ्तार किया। गिरवी रखी थी पीड़ित की कार- भावना ने 3 लाख की उधारी देकर पीड़ित की जगुआर कार जब्त की थी, बाद में भी 10 लाख की वसूली की जा रही थी। कीमती सामान बरामद- पुलिस ने भावना के पास से जगुआर कार, 2 मोबाइल और कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। गाड़ी असली मालिक का खुलासा- बरामद कार भिलाई निवासी मनोज वर्मा की निकली, जिसने तोमर बंधुओं से उधारी ली थी। दोनों फरार भाइयों तक पहुंचने की उम्मीद- भावना से पूछताछ में पुलिस को रोहित और वीरेंद्र के ठिकाने और सूदखोरी नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है। |
ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी मर्डर केस में पहली जमानत, बिल्डर लोकेंद्र तोमर और गार्ड बलबीर को राहत
क्या-क्या बरामद हुआ
पुलिस ने आरोपी के घर से एक जगुआर कार, 2 मोबाइल और कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। दरअसल, रायपुर की नई बस्ती पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि भावना तोमर लगातार अपने पति के संपर्क में है।
कौन है कार का मालिक
पुलिस को जांच में पता चला की भावना तोमर के पास से जो कार बरामद की गई है वह तामर ब्रदर्स की नहीं है। गाड़ी का असल मालिक मनोज कुमार वर्मा है और वह भिलाई का रहने वाला है। मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओं से 3 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके एवज में उसकी कार गिरवी रख ली थी। उसकी तीन लाख के बदले में 5 लाख रुपए लौटा दिए लेकिन उसके बाद भी कार वापस नहीं कर रहे थे।
मिल सकते हैं कई सुराग
भावना तोमर को हिरासत में लेने के बाद रायपुर पुलिस पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को यह जानकारी मिल सकती है कि दोनों भाई कहां छिपे हुए हैं इसके साथ ही उन्हें उनके सूद का कारोबार के बारे में भी अहम जानकारी मिल सकती है। वहीं, वीरेन्द्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया है।
तोमर की पत्नी गिरफ्तार | हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु | तोमर बंधुओं पर इनाम घोषित | तोमर बंधुओं के कारनामे | History-sheeter Tomar Brothers | Action on Tomar Brothers
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧