INDORE. राजा रघुवंशी की शिलांग में हनीमून पर हुई हत्या के मामले में आरोपी बने आठ आरोपियों में से अब पहली जमानत हो गई है। यह जमानत बिल्डर लोकेंद्र सिंह तोमर और गार्ड बलबीर अहिरवार की हुई है। तोमर के ही फ्लैट में सोनम रघुवंशी हत्या के बाद इंदौर में रूकी थी और बलबीर गार्ड था और उसने सबूतों को छिपाने, जलाने में मदद की थी। वहीं अभी हत्या के मास्टरमाइंड राज कुशवाह के साथ ही राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, हत्यारे विशाल चौहान, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, प्रापर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स अभी जेल में ही रहेंगे।
जिला कोर्ट से मिली जमानत
सह आरोपी तोमर और बलबीर अहिरवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल्ल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट ने माना कि उनकी भूमिका केवल सोनम को शरण देने तक थी।
ये खबरें भी पढ़ें....
राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम को शादी में दिए गहने वापस लिए, पुलिस के सामने हैंडओवर
इंदौर में राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि ने अपने पोस्ट में कही थी असम में नरबलि देने की बात, असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लोकेंद्र के ही फ्लैट में रुकी थी सोनम
देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में सोनम 26 मई से 8 जून तक रुकी थी, वह तोमर का ही था। शिलांग पुलिस ने इंदौर आकर यहां ब्रोकर शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया था, फिर ग्वालियर से तोमर को और अशोकनगर से गार्ड बलबीर को पकड़ा था। जेम्स की निशानदेही पर पिस्टल वाला सफेद बैग पलासिया के नाले से मिला था। कार से 50 हजार भी मिले थे और जहां इन्होंने सबूत और काला बैग जलाए थे वह जगह भी टीम गई थी। जेम्स ने ही सोनम के साथी विशाल चौहान को किराए पर दिया था। बलबीर अहिरवार पूरी गतिविधि की जानकारी रखता था।
ये खबरें भी पढ़ें....
इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर पर बोले DGP कैलाश मकवाना, शहर काफी बड़ा सभी जानकारी मिल पाना मुश्किल
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में शिलांग एसआईटी ने दी रतलाम में दबिश
दोनों की हत्या में सीधी भूमिका नहीं
शिलॉन्ग कोर्ट के सरकारी वकील तुषार चंदा के अनुसार, दोनों सह-आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराएं जमानती थीं और उनकी हत्या में सीधे तौर पर कोई भूमिका नहीं थी। इसी आधार पर अदालत ने जमानत दी है। वहीं जेम्स को अभी दो जुलाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है।
इंदौर मर्डर केस
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩