/sootr/media/media_files/2025/06/29/raja-raghuwansh-2025-06-29-19-51-20.jpg)
आमीन हुसैन@रतलाम
राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग एसआईटी की जांच में नया अपडेट सामने आया है। एसआईटी टीम MP के रतलाम पहुंची और आरोपी शिलोम जेम्स के घर में तलाशी ली। करीब 40 मिनट बाद एसआईटी इस घर से बाहर निकली और उनके हाथ में एक छोटा बैग था। अब सवाल यह है कि इस बैग में क्या है और क्या यह शिलांग एसआईटी के लिए अहम जानकारी प्रदान करेगा।
एसआईटी ने क्या किया?
शिलांग SIT की टीम रतलाम में करीब 2 घंटे रही और तलाशी के बाद छोटा बैग अपने साथ ले गई। बैग में दस्तावेज या अन्य सामग्री हो सकती है, जो मामले में अहम सुराग हो सकती है। खास बात यह है कि इस टीम में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जो तलाशी कार्रवाई में साथ थीं।
बैग में क्या हो सकता है?
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैग में क्या सामग्री थी। हालांकि, यह माना जा रहा है कि इसमें कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज या अन्य साक्ष्य हो सकते हैं, जो हत्याकांड के मामले में नया मोड़ ला सकते हैं।
बिना सवालों के वापस लौटी SIT
तलाशी के बाद, शिलांग एसआईटी मीडिया से सवालों का जवाब देने से बचती नजर आई और चुपचाप रतलाम से रवाना हो गई। एसआईटी ने किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से इनकार किया, जिससे मामला और भी गहरा हो गया है। एसआईटी की चुप्पी से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे जांच में कुछ अहम सुराग की तलाश में हैं, जिन्हें फिलहाल बाहर नहीं लाना चाहते।
ये खबर भी पढ़िए... शिलांग एसपी बोले- सोनम रघुवंशी और राज का अफेयर और बिजनेस चलाने की चाहत ने राजा की हत्या करवाई
रतलाम कनेक्शन
अब यह देखना बाकी है कि रतलाम में की गई तलाशी हत्याकांड के मामले में क्या नया खुलासा करती है। एसआईटी के हाथ में आए इस बैग से मामले में और सुराग मिल सकते हैं, और यह राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
इंदौर में भी SIT कर चुकी है जांच
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग एसआईटी की टीम शनिवार को इंदौर पहुंची। देर रात टीम ने इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर महालक्ष्मी नगर स्थित ब्रोकर-कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर की तलाशी ली। करीब आधे घंटे तक चली सर्चिंग में अफसरों ने कई दस्तावेजों की पड़ताल की। शिलांग एसआईटी को आशंका है कि सोनम के काले बैग से गायब गहने शिलोम ने छिपाए हैं। इन्हीं की तलाश में टीम ने पहले इंदौर और फिर रतलाम में छानबीन की।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉दूसरेग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨