/sootr/media/media_files/2025/06/25/sonam-kill-her-husband-raja-2025-06-25-12-42-44.jpg)
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या के मामले में एक बार फिर मेघालय पुलिस ने कहा है कि राज और सोनम के बीच प्रेम संबंध थे। इसी लव ट्रायंगल के कारण राजा की हत्या करवाई गई। इसके साथ ही एसपी ने इसमें एक और एंगल का खुलासा किया है।
सोनम की चाहत थी बिजनेस वुमन बनना
मीडिया से बात करते हुए एसपी ईस्ट खासी हिल्स विवेक सिम ने कहा- दोनों (सोनम और राज) अपनी-अपनी कंपनियां चलाते हैं। उनके बीच रिश्ता है। ऐसा लगता है कि अपने-अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में उनकी दिलचस्पी और उनका अफेयर राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे का मकसद है। फिलहाल इससे आगे कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन जांच जारी है। यह सामने आया है कि सोनम की इच्छा थी कि वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाए और राज के साथ बिजनेस में आगे बढ़े। पहले भी यह बात आ चुकी है कि दोनों का ही हवाला से भी लिंक था और खातों से लंबा-चौड़ा ट्रांजेक्शन किया गया।
खबर यह भी...राजा रघुवंशी हत्याकांडः ग्वालियर से पकड़ा गया सोनम का सामान लेकर फरार हुआ लोकेन्द्र तोमर
पुलिस को सोनम के लैपटॉप की तलाश
उधर इंदौर में काफी सक्रियता से तीन आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर, शिलोम जेम्स, बलवीर की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीनों ही हत्या से संबंधित सबूत नष्ट करने में संलिप्त पाए गए हैं। शिलांग पुलिस को अब सोनम के लैपटॉप की तलाश है। पुलिस के हाथ हवाला कारोबार के इनपुट लगे हैं। संभावना है कि सोनम के लैपटॉप में इसके लेन-देन का हिसाब मिल सकता है। लैपटॉप को शिलोम ने डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था कि कहीं वह इससे फंस नहीं जाए।
खबर यह भी..सोनम-मुस्कान से ज्यादा खतरनाक है सुनीता, चौथी बार में चिकन-भात खिलाकर मारा
30 मई से 7 जून तक लोकेंद्र के फ्लैट में रही सोनम
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम शिलांग से लौटकर इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर हैं। बिल्डिंग के फ्लैट हीराबाग स्थित जी-1 में सोनम 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। उसने यह बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी थी। फिर आठ जून की सुबह टैक्सी से गाजीपुर चली गई थी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
सोनम रघुवंशी | सोनम रघुवंशी केस | सोनम रघुवंशी शिलांग | Indore News | MP News | indore couple missing in shillong case