इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। इसमें राजा की बहन सृष्टि पर अब असम पुलिस ने कार्रवाई की है। बताते हैं कि सृष्टि पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है और इसके संबंध में नोटिस भी दिया जा चुका है। बताते हैं कि सृष्टि ने असम में राजा की नरबलि दिए जाने को लेकर कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
असम पुलिस ने सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196(2), 299 और 302 के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सृष्टि द्वारा किए गए कुछ पोस्ट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और क्षेत्रीय-भाषाई विवाद को बढ़ावा देने की श्रेणी में आते हैं।
पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया
पुलिस की ओर से सृष्टि को एक आधिकारिक नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें लिखा गया है कि मौजूदा जांच के आधार पर पुलिस को उनसे पूछताछ की आवश्यकता है। इसी सिलसिले में उन्हें गुवाहाटी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
सोनम रघुवंशी की सच्चाई आने के बाद सृष्टि ने मांगी थी माफी
गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण में राजा रघुवंशी का शव मिलने और सोनम के चाल-चरित्र को लेकर सामने आई सच्चाई के बाद सृष्टि रघुवंशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगते हुए स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने लिखा था कि उन्होंने भावुक होकर कुछ बातें कही थीं, जिनका मकसद किसी की धार्मिक या क्षेत्रीय भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।
विपिन रघुवंशी ने कहा, असम जाकर मांगेंगे माफी
इसको लेकर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि असम पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है जिसमें सृष्टि पर केस दर्ज किए जाने की बात लिखी है। हालांकि सृष्टि ने पहले ही सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर माफी मांग ली थी। अब असम पुलिस की तरफ से जो नोटिस मिला है। उसके लिए हम असम जाकर एक बार और माफी मांग लेंगे। विपिन ने बताया कि अपनी पोस्ट में उसने असम के लोगों के धर्म के प्रति कुछ कहा था, जिसमें बलि देने को लेकर भी बात कही थी।
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें