राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम को शादी में दिए गहने वापस लिए, पुलिस के सामने हैंडओवर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में परिवार ने शादी में दिए गहने सोनम के परिवार से वापस लिए। पुलिस की मौजूदगी में हुई हैंडओवर प्रक्रिया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
raja-raghvanshi-family-demands-jewelry-back
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। पत्नी सोनम रघुवंशी के जरिए की गई इस हत्या के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया है। राजा रघुवंशी के परिवार ने अब सोनम के परिवार से शादी में दिए गए कीमती गहनों को वापस मांग लिया है, जो शादी के समय बहू को उपहार में दिए गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी हत्याकांड में हत्यारे आनंद और आकाश कोर्ट में हत्या की बात से मुकरे, तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड

10 लाख रुपए के गहने

इन गहनों की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। सोनम के परिवार ने रघुवंशी समाज और पुलिस की मौजूदगी में वह गहने परिवार को वापस दे दिए।

  • रानी हार

  • गले का हार

  • सोने के कंगन

  • सोने की दो अंगूठियां

  • कान के झाले

  • चांदी की पायलें

राजा रघुवंशी हत्याकांड को पांच प्वाइंट्स में समझें...

  • रघुवंशी परिवार ने वापस मांगे गहने: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी परिवार ने शादी में दिए गए 10 लाख रुपए के कीमती गहने सोनम के परिवार से वापस मांगे।

  • गहने की सूची: सोनम के परिवार ने रघुवंशी परिवार को गहनों में गले का हार, सोने के कंगन, दो अंगूठियां, कान के झाले और चांदी की पायलें लौटा दीं।

  • सोनम के परिवार का दावा: सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि उनके परिवार ने शादी में एक कार और एक लाख रुपए दहेज में दिए थे, लेकिन ये राशि वापस नहीं मांगी।

  • शादी और हनीमून: राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, इसके बाद सोनम 14 मई को मायके चली गई और 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गईं, जहां राजा की हत्या हुई।

  • हत्या का खुलासा: 23 मई को शिलांग में राजा की हत्या हुई, और बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा के भाई विपिन का आरोप, ड्रग्स लेते हैं सोनम और राज, सभी का नार्को टेस्ट कराएं

सोनम के परिवार ने भी दी थी कार, नकदी

उधर सोनम के भाई गोविंद रघवुंशी ने बताया कि उन्होंने भी राजा रघुवंशी के परिवार को शादी में एक कार दहेज में दी थी। यह कार चार लाख रुपए में फाइनेंस कराई थी। बाद में इसकी ईएमआई भर रहे हैं। शादी और सगाई के दौरान भी एक लाख रुपए और दिए थे। लेकिन हम यह राशि वापस नहीं मांग रहे हैं।

11 मई को हुई थी शादी

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। इसके बाद सोनम 14 मई को मायके चली गई। फिर दोनों 20 मई को हनीमून पर चले गए। पहले गुवाहाटी गए और फिर शिलांग। इसकी टिकट सोनम ने ही कराई थी।

ये खबर भी पढ़िए...राजा रघुवंशी हत्या में सोनम ने फिंकवाई पिस्टल इंदौर में पलासिया के नाले में सफेद थैली में मिली

23 मई को हनीमून पर हत्या

शिलांग में 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई। राजा की हत्या विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत ने धारदार हथियार से की और शव खाई में फेंक दिया। राजा के शव को शिलांग पुलिस के जरिए 2 जून को बरामद किया गया। इसके बाद शिलांग पुलिस ने एसटीएफ बनाकर जांच कराई। इसमें सनसनीखेज खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची। इसके बाद 8-9 जून के दौरान यह सभी पकड़े गए।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सोनम रघुवंशी आज की न्यूज | सोनम रघुवंशी टुडे न्यूज | सोनम रघुवंशी केस | इंदौर राजा सोनम केस | इंदौर सोनम न्यूज | इंदौर सोनम राजा केस | jewelry | dowry | मध्य प्रदेश | Madhya Pradesh | MP News | MP

MP News Madhya Pradesh MP मध्य प्रदेश jewelry गहने dowry दहेज इंदौर राजा सोनम केस राजा रघुवंशी सोनम रघुवंशी इंदौर सोनम न्यूज सोनम रघुवंशी आज की न्यूज सोनम रघुवंशी केस इंदौर सोनम राजा केस सोनम रघुवंशी टुडे न्यूज