बिलासपुर में 1000 करोड़ की सरकारी जमीन पर मिशन अस्पताल का अवैध कब्जा, हाई कोर्ट ने दी बेदखली को मंजूरी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्थित मिशन अस्पताल प्रबंधन पर 11 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। इस जमीन की अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दरअसल, 1994 में ही इस जमीन की लीज अवधि समाप्त हो चुकी थी।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Mission Hospital illegally occupies government land the sootr

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मिशन अस्पताल प्रबंधन द्वारा 11 एकड़ बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे और दुरुपयोग का मामला सामने आया है। इस जमीन की अनुमानित कीमत 1,000 करोड़ रुपये है। 1994 में लीज की अवधि समाप्त होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इसका व्यावसायिक उपयोग कर मोटा मुनाफा कमाया। हाई कोर्ट ने इस मामले में नितिन लारेंस और क्रिश्चियन वुमन बोर्ड ऑफ मिशन की याचिकाएं खारिज कर दीं और प्रशासन की बेदखली कार्रवाई को वैध ठहराया। अब प्रशासन इस जमीन को दोबारा अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया तेज कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा, जांच अधिकारी को गवाहों से जिरह का अधिकार, कांस्टेबल की बर्खास्तगी बरकरार

हाई कोर्ट का सख्त रुख

हाई कोर्ट की सिंगल बेंच के न्यायमूर्ति एके प्रसाद ने फैसले में कहा कि मिशन प्रबंधन ने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया और शर्तों का उल्लंघन करते हुए जमीन का व्यावसायिक उपयोग किया। कोर्ट ने इसे लीज का गंभीर दुरुपयोग करार देते हुए याचिकाकर्ताओं को कोई राहत देने से इनकार किया। कोर्ट ने यह भी पाया कि याचिकाकर्ता ने तथ्यों को छिपाकर अदालत को गुमराह करने की कोशिश की। कलेक्टर और संभागीय कमिश्नर के आदेशों को वैधानिक और तथ्यपरक बताते हुए कोर्ट ने उन्हें बरकरार रखा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला, 74 बच्चों को स्कूलों में फिर मिलेगा प्रवेश, आरटीई के तहत मिली बड़ी राहत

क्या है मामला?

मिशन अस्पताल की स्थापना 1885 में हुई थी। 1966 में बिलासपुर के चांटापारा मोहल्ले में शीट नंबर 14, प्लॉट नंबर 20/1 और 21 की 11 एकड़ सरकारी जमीन अस्पताल को सेवा के लिए लीज पर दी गई थी। लीज की अवधि 31 मार्च 1994 को खत्म हो गई थी, लेकिन प्रबंधन ने 30 साल बाद भी नवीनीकरण नहीं कराया। इस दौरान 92,069 वर्गफीट जमीन को बेच दिया गया और किराए पर देकर लाखों रुपये की कमाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मान्यता वाले स्कूलों में नए एडमिशन पर लगाई रोक...

कार्रवाई का घटनाक्रम

तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच के आदेश दिए।  
नजूल कोर्ट ने 2024 में लीज नवीनीकरण की याचिका खारिज की।  
कमिश्नर कोर्ट ने पावर ऑफ अटॉर्नी को अमान्य ठहराते हुए याचिका खारिज की।  
हाई कोर्ट में दो बार दायर याचिकाएं खारिज हुईं।  
24 अप्रैल 2025 को फैसला सुरक्षित रखा गया, जिसे 18 जुलाई 2025 को सुनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें... मंदिर की संपत्ति पर पुजारी का अधिकार नहीं: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

प्रशासन की अगली कार्रवाई

हाई कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन अब इस बेशकीमती जमीन को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। कोर्ट के सख्त रुख से साफ है कि नियमों का उल्लंघन कर सरकारी जमीन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। यह फैसला बिलासपुर में सरकारी जमीनों के संरक्षण के लिए एक मिसाल बन सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बिलासपुर मिशन अस्पताल जमीन विवाद | छत्तीसगढ़ सरकारी जमीन अवैध कब्जा | 1000 करोड़ की जमीन बिलासपुर | हाई कोर्ट मिशन अस्पताल फैसला 

बिलासपुर मिशन अस्पताल जमीन विवाद छत्तीसगढ़ सरकारी जमीन अवैध कब्जा 1000 करोड़ की जमीन बिलासपुर हाई कोर्ट मिशन अस्पताल फैसला सरकारी जमीन का दुरुपयोग