/sootr/media/media_files/2025/07/17/class-1-to-8-syllabus-change-chhattisgarh-the-sootr-2025-07-17-11-51-12.jpg)
CG New NCERT Syllabus: छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रदेश के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को नया पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही 4वीं और 7वीं कक्षा के सिलेबस में भी बदलाव होगा। इससे पहले वर्तमान सत्र में कक्षा 1, 2, 3 और 6 में नया सिलेबस लागू किया जा चुका है।
अगले सत्र तक कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को अद्यतन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप तैयार पाठ्यक्रम से पढ़ाया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से बताया गया है कि इससे पहले 2005 में पूर्ण सिलेबस में बदलाव हुआ था। उसके बाद अलग-अलग सत्रों में कुछ टॉपिक्स को जोड़ा या हटाया गया, लेकिन संपूर्ण पाठ्यक्रम कभी अपडेट नहीं किया गया था।
निजी स्कूलों की आपत्ति के बाद आया सुधार का निर्णय
पिछले सत्र में जब स्कूल शिक्षा विभाग ने 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा की घोषणा की थी, निजी स्कूलों ने इसका विरोध किया क्योंकि वे SCERT की जगह प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें पढ़ा रहे थे। नया सिलेबस लागू होने से यह समस्या भी सुलझ जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक का बदलेगा सिलेबस, NEP फार्मूले से होगी पढ़ाई
एनसीईआरटी के आधार पर होगा नया सिलेबस
SCERT द्वारा एनसीईआरटी की किताबों को आधार बनाकर नया सिलेबस तैयार किया जा रहा है। इसमें स्थानीय विषय-वस्तु को शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को अपने आसपास के परिवेश से जुड़ी जानकारी भी मिल सके।
ब्रिज कोर्स पर स्थिति स्पष्ट नहीं
पहले जिन स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया गया था, वहां छात्रों के लिए ब्रिज कोर्स उपलब्ध कराया गया था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार ब्रिज कोर्स लागू किया जाएगा या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें... एमपी के कॉलेजों में सिलेबस तैयार नहीं, नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से होना है शुरू
छत्तीसगढ़ में स्कूली पाठ्यक्रम अपडेट:
|
ये खबर भी पढ़ें... DU में छात्र पढ़ेंगे रामायण, महाभारत और पुराण, सिलेबस में शामिल होंगे ये सब्जेक्ट्स
नई किताबों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू
जिन कक्षाओं में नया सिलेबस लागू होना है, उनकी किताबों को अंतिम रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्र नया सिलेबस आसानी से समझ सकें और वह NEP 2020 के अनुरूप हो।
छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार होने जा रहा है। कक्षा 1 से 8 तक नया सिलेबस लागू किया जाएगा जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा। इससे निजी और सरकारी स्कूलों में एकरूपता आएगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩