CM साय ने उठाया हथियार.... 31 नक्सलियों को ढेर होने पर मुख्यमंत्री ने जवानों को दी बधाई

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना की प्रदर्शन का शनिवार को पहला दिन है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे और इंडियन आर्मी के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CM sai congratulated soldiers killing 31 Naxals
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सेना की प्रदर्शन का शनिवार को पहला दिन है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे और इंडियन आर्मी के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की। इस दौरान साय ने कहा कि सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सेना का कार्यक्रम देख रोमांचित हूं। युवाओं को अगर अग्निवीर बनने का मौका मिले तो अवश्य जाएं। बस्तर के अबूझमाड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इसके लिए मैं जवानों को बधाई देता हूं।

 

बस्तर में भी किया जाएगा कार्यक्रम

साय ने कहा कि बस्तर में आ रहा बदलाव इस बात का संकेत है कि युवा सेना से जुड़कर नक्सलियों का संहार कर रहे हैं। बस्तर में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे वहां के लोग प्रेरित होंगे। साय ने दर्शकों के उत्साह के कारण कार्यक्रम एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की है। अब 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक सशस्त्र सैन्य समारोह होगा। गर्मी के चलते सुबह 8 से 10 और शाम 6 से रात 10 बजे तक कार्यक्रम देख सकते हैं। हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए... 55 साल के बुजुर्ग ने दे दी अपनी ही बलि, सिर काटकर देवता को चढ़ाया

सेना के प्रदर्शन कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे कमांडोज उतरने वाले थे, लेकिन इसे एयरफोर्स ने अनसेफ बताया है, जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होगी। दरअसल, शुक्रवार को 3 से 4 बार एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर MI-17 को साइंस कॉलेज ग्राउंड पर लाया गया। हेलिकॉप्टर ने लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन ग्राउंड में उड़ रहे टेंट के कपड़ों की वजह से लैंडिंग अनसेफ हो गई।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

CM Vishnu Deo Sai chhattisgarh cm vishnu deo sai सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम रायपुर में सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी कार्यक्रम