/sootr/media/media_files/2025/11/23/cm-sai-ka-doura-2025-11-23-10-24-11.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.आज, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने निर्धारित दौरे पर रायपुर में होंगे। दौरा कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे वह सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉकी स्टेडियम में आयोजित यूनिटी मार्च 2025 में शामिल होंगे। इसके बाद, वह टिकरापारा के गौड़वाना भवन में आयोजित इंटर स्टेट युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
इसके बाद शाम 6:20 बजे मुख्यमंत्री निवास से निकलकर बीटीआई ग्राउंड पर राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गोंडवाना भवन में युवक/युवती परिचय सम्मेलन
यूनिटी मार्च के बाद, ठीक 12:45 बजे सीएम साय टिकरापारा के गोंडवाना भवन के लिए रवाना होंगे। यहां वह अंतर्राज्यीय युवक/युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों में मुख्यमंत्री की उपस्थिति से समाज के लोगों का उत्साह बढ़ेगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में ठंड से तीन दिन की राहत, फिर उत्तर से आएंगी सर्द हवाएं, तेजी से लुढ़केगा पारा
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री ने जिस व्यवस्था को बताया गलत, उसी के भरोसे चल रही सरकार ! कैसे होगा काम ?
मुख्यमंत्री के रविवार 23 नवंबर के दौरा कार्यक्रम पर एक नजरयूनिटी मार्च में भागीदारी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर 12 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में यूनिटी मार्च-2025 कार्यक्रम में शामिल होकर एकता का संदेश देंगे. सामाजिक सम्मेलन में शिरकत: इसके बाद, वह 12:45 बजे टिकरापारा के गोंडवाना भवन में आयोजित अंतर्राज्ञीय युवक/युवती परिचय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आवास मेला 2025 का उद्घाटन: शाम 6:30 बजे, सीएम बीटीआई ग्राउंड, शंकर नगर में राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 का भव्य उद्घाटन करेंगे, जो सबके लिए घर के सपने को साकार करने की पहल है. तीन दिवसीय मेला: यह आवास मेला 23, 24 और 25 नवंबर तक चलेगा, जहाँ लोगों को किफायती मकानों और सरकारी आवासीय योजनाओं की पूरी जानकारी एक ही जगह पर मिलेगी. सुविधाएं और योजनाएं: मेले में होम लोन के लिए बैंकों के स्टॉल, साइट विजिट की सुविधा, और पीएम सूर्यघर योजना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी उपलब्ध होंगी. |
तीन दिवसीय आवास मेले का उद्घाटन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज से आवास मेला का उद्घाटन किया जाएगा। यह मेला राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 23, 24 और 25 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा आवासीय योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी।
आवास मेला का उद्देश्य लोगों को हाउसिंग लोन, साइट विजिट, और वास्तु शास्त्र के बारे में जानकारी देना है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी भी मेले में दी जाएगी।
इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर जानकारी एक ही स्थान पर मिल सकेगी। इस मेले में लोगों को नई आधुनिक तकनीक के साथ-साथ गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर भी मिलेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
मेले में प्रमुख विशेषताएं:
हाउसिंग लोन के लिए प्रमुख बैंकों के स्टॉल।
साइट विजिट का लाभ।
वास्तु शास्त्र से जुड़े स्टॉल।
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी।
नई आधुनिक तकनीक से संबंधित स्टॉल और जानकारी।
गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर का वितरण।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us