कुनकुरी में CM विष्णुदेव को मात और पाटन में नहीं चला भूपेश का भौकाल

CM Vishnudev Sai Former CM Bhupesh Baghel Assembly Constituency Result : पूर्व सीएम बघेल की पाटन नगर पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बना है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय की कुनकुरी नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत दर्ज कर अध्यक्ष बना है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CM Vishnudev Sai Former CM Bhupesh Baghel Assembly Constituency Result the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Vishnudev Sai Former CM Bhupesh Baghel Assembly Constituency Result : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपना ही गढ़ नहीं बचा पाए हैं। पूर्व सीएम बघेल की पाटन नगर पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बना है। वहीं, सीएम विष्णुदेव साय की कुनकुरी नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत दर्ज कर अध्यक्ष बना है। उल्लेखनीय है कि कुनकुरी विधानसभा सीट से सीएम विष्णुदेव साय विधायक हैं। वहीं, पाटन विधानसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधायक हैं।

ये खबर भी पढ़ें... BJP ने किया कांग्रेस को क्लीन स्वीप, सभी 10 नगर निगमों में मेयर की जीत

 

पाटन में कांग्रेस की बुरी हार

भूपेश बघेल की नगर पंचायत पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार की हार हुई है। भूपेश बघेल, दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं। पाटन नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी योगेश निक्की भाले ने 557 वोटों से जीत दर्ज की है। यहां पार्षद पद पर भाजपा के 8 और कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लगा बड़ा झटका, अपना ही गढ नहीं बचा पाए

अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी जीती

वहीं, दूसरी तरफ अमलेश्वर नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है। अमलेश्वर नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हुए थे। इससे पहले यह ग्राम पंचायत थी। भूपेश बघेल के कार्यकाल में ही अमलेश्वर को नगर पंचायत घोषित किया गया था। अमलेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी दयानंद सोनकर ने जीत हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ जा रहे CG के 10 ‍भक्तों की मौत, मिर्जापुर NH में हुआ हादसा

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद कमल खिला, एजाज ढेबर 500 वोट से पीछे

 

CM Vishnudev Sai CM Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव Local body elections Municipal elections Panchayat and local body elections छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल local body elections 2024-25