/sootr/media/media_files/2025/02/15/RnkcMXDo07eHRuOvuRMQ.jpg)
BJP's Meenal Chaubey won in Raipur Municipal Corporation : रायपुर नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार मीनल चौबे की जीत तय हो गई है। वह कांग्रेस उम्मीदवार दीप्ति दुबे से 70 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे को अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
मेयर चुनाव का फाइनल रिजल्ट
कुल वोट- 5 लाख 9 हजार 146
मीनल चौबे (BJP) को मिले- 3 लाख 15 हजार 835
दीप्ति दुबे (कांग्रेस) को मिले- 1 लाख 62 हजार 545
जीत का अंतर: 1 लाख 53 हजार 290 (BJP)
एजाज ढेबर हारे
रायपुर नगर निगम के 3 वार्डों में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी जीत चुके हैं। वार्ड नंबर 9, मोती लाल नेहरू वार्ड- बीजेपी के गोपेश साहू 55 वोट से जीते वार्ड नंबर 7, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से- बीजेपीके खेमकुमार सेन जीते वार्ड-10, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा प्रत्याशी देवदत्त द्विवेदी जीते।
मीनल चौबे की सियासी सफर
मीनल चौबे की गिनती तेजतर्रार महिला नेत्री के रूप में होती है। वो तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं। वो रायपुर नगर निगम में निर्वतमान नेता प्रतिपक्ष और सीनियर पार्षद हैं।
स्नातक की शिक्षा प्राप्त 53 वर्षीय मीनल संगठन में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखा।
वो लूना पर सवार होकर कॉलेज की छात्राओं की मांग को लेकर हर जगह डटे रहती थीं। आंदोलन, धरना-प्रदर्शन के रूप में भाजपा महिला मोर्चा में लगातार सक्रिय रही हैं। पिछले दो दशक से वह राजनीति में सक्रिय हैं।
बीजेपी की जीत के 2 बड़े कारण
- विष्णु के नेतृत्व पर जनता ने जताया भरोसा
- कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी ने राह की आसान
ये खबर भी पढ़ें.. Local Body Election 2025 Result: रायपुर में 61 हजार वोटों से BJP आगे
ये खबर भी पढ़ें... महाकुंभ जा रहे CG के 10 भक्तों की मौत, मिर्जापुर NH में हुआ हादसा
ये खबर भी पढ़ें.. भूपेश बघेल बने राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब की मिली जिम्मेदारी
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस बोली- MLA भावना बोहरा ने वोटरों को बंटवाया पैसा और शराब
खबर अपडेट हो रही है....