भूपेश बघेल बने राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब की मिली जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिली है। भूपेश बघेल कांग्रेस में ओबीसी के सबसे बड़े चेहरे हैं।  ऐसे में देशभर में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए पार्टी ने यह फैसला लिया है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
thesootr

Bhupesh Baghel becomes National General Secretary Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पंजाब राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भूपेश बघेल के लंबे समय के महासचिव बनने की अटकलें लगाई जा रही थी। भूपेश बघेल गुरुवार को ही दिल्ली दौरे से लौटे हैं। शुक्रवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में चुनाव हार चुकी कांग्रेस में बदलाव की चर्चाएं थीं।

कांग्रेस का बड़ा ओबीसी चेहरा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिली है। भूपेश बघेल कांग्रेस में ओबीसी के सबसे बड़े चेहरे हैं। ऐसे में देशभर में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए पार्टी ने यह फैसला लिया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

भूपेश बघेल और रमन सिंह में छिड़ी तकरार, एक-दूसरे को लिया आड़े हाथ

भूपेश बघेल के OSD रहे बोरघरिया को CBI कर सकती है गिरफ्तार, मंजूरी मिली

जो जिम्मेदारी मिलेगी, निभाऊंगा 

संगठन में बदलाव की अटकलों पर भूपेश ने कहा था यह हाईकमान का विशेषाधिकार है। हाईकमान जो भी निर्देश देगा और जहां भी काम सौंपेगा, सभी उसके अनुसार चलेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब-जब मुझे जिम्मेदारी दी है, मैंने निर्वहन किया है। यह अलग बात है कि कहीं पर परिणाम अच्छा आया तो कहीं पर खराब था। मुझे लगता है कि पार्टी की ओर से आगे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, पार्टी के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

भूपेश बघेल पर बड़ा संकट... ED शराब घोटाले में ले सकती है टारगेट पर

भूपेश बघेल के भी नोटशीट पर लखमा के साथ साइन, कड़ियां जोड़ रही ED

क्या छत्तीसगढ़ में आएंगे टीएस

Bhupesh Baghel के महासचिव ARUNबनने के बाद छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का चेहरा बदलने की अटकलें चलने लगी हैं। टीएस सिंहदेव के प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब देखना है कि ये बदलाव कब होता है।

पंजाब कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव Bhupesh Baghel भूपेश बघेल